BPSC बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती 4.0 Mock Test | Tre 4 Mock Test | BPSC Tre 4 Online Test - 38

BPSC बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती 4.0 Mock Test | Tre 4 Mock Test | BPSC Tre 4 Online Test - 38

1. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ व्यतीत किए ?

पाटलिपुत्र
थानेश्वर
कांची
श्रवणबेलगोला

2. प्रोटॉन की समान संख्या किन्तु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं ?

धनायन
हिग्स बोसन
ऋणायन
समस्थानिक

3. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं ?

लिम्फोसाइट
मोनोसाइट
न्यूट्रोफिल
बेसोफिल

4. लघु ज्वार-भाटा होते हैं--

प्रबल
दुर्बल
मध्यम
अत्यन्त प्रबल

5. 'सत्य शोधक सभा' के संस्थापक महाराष्ट्र में कौन थे ?

डॉo बाबा साहेब अम्बेडकर
डॉ० आत्माराम पाण्डुरंग
गोपाल बाबा वाला
ज्योतिबा फुले

6. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है ?

वाआल
लिम्पोपो
नाइजर
जाम्बेजी

7. क्रिकेट बैट के लिए 'विलो' कहाँ से प्राप्त होता है ?

ऊष्ण कटिबंधीय वन
वर्षा प्रचुर वन
पतझड़ी वन
शंकुवृक्षी वन

8. कोलकाता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

1773 का विनियामक अधिनियम
1784 का पिट्स इण्डिया अधिनियम
1793 का चार्टर अधिनियम
1813 का चार्टर अधिनियम

9. ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग-

प्रभामंडल
प्रच्छाया
उपच्छाया
ब्लैक होल

10. 'सहलग्नता' की खोज किसने की थी ?

ब्लैकस्ली
मार्गन
म्यूलर
बैटेसन

11. 'जेनेरा प्लांटेरियम' का लेखक कौन है ?

लिनियस
बेंथम और हुकर
एंगलर और प्रांटले
हचिनसन

12. पर्णांग के बीजाणुधानीधर पत्ते को क्या कहा जाता है ?

तनुशल्क
सोरसछद
बीजाणुधानी पुंज
बीजाणु पर्ण

13. वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया ?

तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
केरल
कर्नाटक

14. यू एस ए में सैन्फ्रैंसिस्को में 'गदर पार्टी' का संस्थापन किसने किया था ?

लाला हरदयाल
लाल लाजपत राय
अजीत सिंह
बिपिन चन्द्र पाल

15. फ्लोएम में सहचर कोशिकाएँ किसमें पाई जाती हैं ?

अनावृतबीजी
ब्रायोफाइटा
टेरिडोफाइटा
आवृतबीजी

16. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/ अक्षरों को चुनिए ।

MSY
KQW
RXC
DJP

17. अमन, बिमल से 4 वर्ष बड़ा है । बिमल, चमन से 2 वर्ष छोटा है । चमन, ध्रुव से 6 वर्ष है । ध्रुव ईशा से 9 वर्ष छोटा है। दूसरा सबसे बड़ा कौन है ?

अमन
बिमल
चमन
ध्रुव

18. एक छात्र पढ़ रहा है, उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया । निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह (छात्र) अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा ?

दृष्टि संवेदना
स्पर्श संवेदना
ध्वनि संवेदना
प्रत्यक्षण संवेदना

19. पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार प्राक्सक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है ?

चार से आठ साल
जन्म से दो साल
दो से सात साल
पाँच से आठ साल

20. इनमें से कौन मनोवैज्ञानिक 'भाषा विकास' से संबद्ध है ?

पैवलव
बिने
चौमस्की
मास्लो

21. थॉर्नडाइक ने अपने सिद्धान्त को किस शीर्षक से सिद्ध किया ?

संज्ञानात्मक अधिगम
अधिगम के प्रयास एवं भूल
संकेत अधिगम
स्थान अधिगम

22. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था निम्न में से कौन-सा है ?

औपचारिक संक्रिया अवस्था
पूर्व-संक्रिया अवस्था
मूर्त संक्रिया अवस्था
संवेदनात्मक गामक अवस्था

23. परामर्श (Counseling) का उद्देश्य है—

बच्चे को समझना
बच्चे की कमियों का कारण पता करना
बच्चे को समायोजन में सहायता प्रदान करना
उपर्युक्त सभी

24. सूक्ष्म-शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है—

प्रतिपुष्टि
शिक्षण
योजना बनाना
प्रस्तावना

25. निम्न में से कौन-सा अवबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है ?

पृथक्करण
अनुप्रयोग
तुलना
अन्वेषण

26. डाल्टन शिक्षण विधि का विकास किसने किया ?

फ्रोबेल
डब्लू० एच० किलपैट्रिक
मिस हेलेन पार्कहर्स्ट
डाल्टन

27. एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य बढ़ावा देता है-

प्रतियोगिता की भावना को
सहयोग की भावना को
प्रतिद्वन्दिता की भावना को
तटस्थता की भावना को

28. आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका है-

सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की
बच्चों को गणित, विज्ञान और भाषा सिखाने की
बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा देने की
बचें को सभी कुछ पढ़ाने की

29. एक अध्यापक की दृष्टि से कौन-सा कथन सर्वोत्तम है-

प्रत्येक बच्चा सीख सकता है
कुछ बच्चे सीख सकते हैं
अधिकतर बच्चे सीख सकते हैं
बहुत कम बच्चे सीख सकते हैं

30. बच्चा किस प्रकार सीखता है ?

पुस्तकें पढ़कर
परिचर्चा द्वारा
प्रश्न पूछकर
कई प्रकार से