NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | पादपों की आकारिकी (Plant Morphology)

पादपों की आकारिकी (Plant Morphology)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | पादपों की आकारिकी (Plant Morphology)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | पादपों की आकारिकी (Plant Morphology)

पादपों में किस संरचना के द्वारा जल ऊपर चढ़ता है?
जाइलम (Xylem) द्वारा
एक बीज किसके अभाव में अंकुरित हो सकता है ?
पर्याप्त प्रकाश
प्रकाश संश्लेषण की दर किस प्रकाश में अधिक होती है?
लाल
जीवाणुओं द्वारा नाइट्रेट को वायुमण्डलीय नाइट्रोजन में परिवर्तन करने को प्रक्रिया क्या कहलाती है?
विनाइट्रीकरण
किस क्रिया के दौरान सौर ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है?
प्रकाश संश्लेषण
वृद्धिरोधक (Growth Inhibitors) के रूप में कार्य करते हैं
एबसिसिक अम्ल व इथाइलीन
पुष्पित पौधों के बीज किसके बने होते हैं?
भ्रूण खाद्य संग्रह तथा आवरण
प्रकाश संश्लेषण पादप के किस कोशिका में होता है?
क्लोरोप्लास्ट (Photo Synthesis) में
यदि हम केचुऐं अथवा जोंक पर नमक छिड़कते हैं तो वह क्यों मर जाते है ?
परासरण प्रघात के कारण (Deplasmolysis)
कौन सी फसल मिट्टी को अतिरिक्त नाइट्रोजन प्रदान करती है?
मटर
कौन सा तत्व पौधे के विकास में आवश्यक नहीं है?
सोडियम
वर्मीकम्पोस्ट (Vermi Compost) क्या है?
कार्बनिक जैव उर्वरक
किस पौधे को औषधिक भारतीय चिकित्सक (Herbal Indian Doctor) कहा जाता है ?
आँवला
अफीम पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
फूल से
सबसे पहले बनने वाले प्राथमिक जाइलम तत्व को क्या कहते हैं? 
प्रोटोजाइलम
कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है ?
बीज से
रेशम के कीट सामान्यतः किस पेड़ पर पाले जाते हैं?
शहतूत (Mulberry)
भूमि की उर्वरता को घटाने वाला जीवाणु कौन सा है?
थायोबैसिलस डिनाइट्रीफिकेन्स
जीवाणु में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में हाइड्रोजन दाता सामान्यतः कौन होता है ?
हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S)
किस समूह के पौधों के जीवन चक्र में दो स्वतंत्र पीढ़ियों का एकान्तरण होता है?
टेरिडोफाइट्स (Pteridophytes)
वायु प्रदूषण के सूचक होते हैं-
लाइकेन (Lichens)
अण्डाशय विहीन पुष्पोद्भिद (Phanerogams without ovary) क्या कहलाते हैं?
जिम्नोस्पर्म्स
बरगद की शाखाओं से निकलने वाली जड़ों को क्या कहा जाता है?
स्तम्भमूल (Prop Root)
परजीवी पौधे अपने पोषद (Host) से किस अंग द्वारा भोजन का अवशोषण करते हैं?
चूषकांग (Haustorium) द्वारा
किस प्रकार के पौधों की जड़ों में द्वितीयक वृद्धि (Secondary Growth) पायी जाती है?
द्विबीजपत्री पौधों ( Dicotyledonous Plants) में
नागफनी में पत्तियाँ किसमें रूपान्तरित होती है?
काँटों में
गेहूँ, धान एवं जौ में कैसी जड़ें (Roots ) पायी जाती हैं ?
तंतुमय जड़ें (Fibrous Roots)
रेशेदार जड़ तंत्र किन पौधों में पाया जाता है?
प्राय: एकबीजपत्री पौधों में
कौन सा मरूद्भिद् पौधा उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है?
एकेसिया (Acacia)
पुष्प का सहायक अंग किसे कहा जाता है ?
बाह्यदलपुंज एवं दलपुंज
हॉर्मोन्स, विकर (Enzymes) से भिन्न हैं, क्योंकि -
⇒ हॉर्मोन्स उपापचयी क्रियाओं में पूर्णतया प्रयुक्त होते हैं। 
जीवाणु में प्रकाश-संश्लेषण, उच्च पादपों से भिन्न होता है, क्योंकि इसमें 
⇒ O2 का निष्कासन नहीं होता है। 
प्याज किसका परिवर्द्धित रूप है ? 
तने का
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here