NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | पादपों की आकारिकी (Plant Morphology)
पादपों में किस संरचना के द्वारा जल ऊपर चढ़ता है?
⇒ जाइलम (Xylem) द्वारा
एक बीज किसके अभाव में अंकुरित हो सकता है ?
⇒ पर्याप्त प्रकाश
प्रकाश संश्लेषण की दर किस प्रकाश में अधिक होती है?
⇒ लाल
जीवाणुओं द्वारा नाइट्रेट को वायुमण्डलीय नाइट्रोजन में परिवर्तन करने को प्रक्रिया क्या कहलाती है?
⇒ विनाइट्रीकरण
किस क्रिया के दौरान सौर ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है?
⇒ प्रकाश संश्लेषण
वृद्धिरोधक (Growth Inhibitors) के रूप में कार्य करते हैं
⇒ एबसिसिक अम्ल व इथाइलीन
पुष्पित पौधों के बीज किसके बने होते हैं?
⇒ भ्रूण खाद्य संग्रह तथा आवरण
प्रकाश संश्लेषण पादप के किस कोशिका में होता है?
⇒ क्लोरोप्लास्ट (Photo Synthesis) में
यदि हम केचुऐं अथवा जोंक पर नमक छिड़कते हैं तो वह क्यों मर जाते है ?
⇒ परासरण प्रघात के कारण (Deplasmolysis)
कौन सी फसल मिट्टी को अतिरिक्त नाइट्रोजन प्रदान करती है?
⇒ मटर
कौन सा तत्व पौधे के विकास में आवश्यक नहीं है?
⇒ सोडियम
वर्मीकम्पोस्ट (Vermi Compost) क्या है?
⇒ कार्बनिक जैव उर्वरक
किस पौधे को औषधिक भारतीय चिकित्सक (Herbal Indian Doctor) कहा जाता है ?
⇒ आँवला
अफीम पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
⇒ फूल से
सबसे पहले बनने वाले प्राथमिक जाइलम तत्व को क्या कहते हैं?
⇒ प्रोटोजाइलम
कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है ?
⇒ बीज से
रेशम के कीट सामान्यतः किस पेड़ पर पाले जाते हैं?
⇒ शहतूत (Mulberry)
भूमि की उर्वरता को घटाने वाला जीवाणु कौन सा है?
⇒ थायोबैसिलस डिनाइट्रीफिकेन्स
जीवाणु में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में हाइड्रोजन दाता सामान्यतः कौन होता है ?
⇒ हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S)
किस समूह के पौधों के जीवन चक्र में दो स्वतंत्र पीढ़ियों का एकान्तरण होता है?
⇒ टेरिडोफाइट्स (Pteridophytes)
वायु प्रदूषण के सूचक होते हैं-
⇒ लाइकेन (Lichens)
अण्डाशय विहीन पुष्पोद्भिद (Phanerogams without ovary) क्या कहलाते हैं?
⇒ जिम्नोस्पर्म्स
बरगद की शाखाओं से निकलने वाली जड़ों को क्या कहा जाता है?
⇒ स्तम्भमूल (Prop Root)
परजीवी पौधे अपने पोषद (Host) से किस अंग द्वारा भोजन का अवशोषण करते हैं?
⇒ चूषकांग (Haustorium) द्वारा
किस प्रकार के पौधों की जड़ों में द्वितीयक वृद्धि (Secondary Growth) पायी जाती है?
⇒ द्विबीजपत्री पौधों ( Dicotyledonous Plants) में
नागफनी में पत्तियाँ किसमें रूपान्तरित होती है?
⇒ काँटों में
गेहूँ, धान एवं जौ में कैसी जड़ें (Roots ) पायी जाती हैं ?
⇒ तंतुमय जड़ें (Fibrous Roots)
रेशेदार जड़ तंत्र किन पौधों में पाया जाता है?
⇒ प्राय: एकबीजपत्री पौधों में
कौन सा मरूद्भिद् पौधा उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है?
⇒ एकेसिया (Acacia)
पुष्प का सहायक अंग किसे कहा जाता है ?
⇒ बाह्यदलपुंज एवं दलपुंज
हॉर्मोन्स, विकर (Enzymes) से भिन्न हैं, क्योंकि -
⇒ हॉर्मोन्स उपापचयी क्रियाओं में पूर्णतया प्रयुक्त होते हैं।
जीवाणु में प्रकाश-संश्लेषण, उच्च पादपों से भिन्न होता है, क्योंकि इसमें
⇒ O2 का निष्कासन नहीं होता है।
प्याज किसका परिवर्द्धित रूप है ?
⇒ तने का
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..