NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब
मुगल सम्राट द्वारा स्वतंत्र रूप से नियुक्त बंगाल का अन्तिम गवर्नर कौन था ?
⇒ मुर्शिदकुली खाँ (1717-1727 ई.)
मुर्शीदकुली खाँ ने अपनी राजधानी ढाका से कहाँ स्थानांतरित की ?
⇒ मुर्शिदाबाद
बंगाल के किस गवर्नर ने यूरोपियों की तुलना मधुमक्खियों से की थी ?
⇒ अलीवर्दी खाँ
20 जून, 1756 को प्रसिद्ध ब्लैक होल की घटना बंगाल के किस नवाब के शासनकाल में हुई ?
⇒ सिराजुद्दौला
9 फरवरी, 1757 को अलीनगर की सन्धि किसके मध्य सम्पन्न हुई?
⇒ क्लाईव एवं सिराजुद्दौला
प्लासी के युद्ध के समय बंगाल के नवाब का सेनापति कौन था, जिसने युद्ध में विश्वासघात किया ?
⇒ मीर जाफर
प्लासी के युद्ध के समय मुगल बादशाह कौन था?
⇒ आलमगीर द्वितीय
प्लासी युद्ध के पश्चात् बंगाल का नवाब कौन बना ?
⇒ मीर जाफर
भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व की शुरूआत किस युद्ध से मानी जाती है ?
⇒ प्लासी के युद्ध से ( 23 जून, 1757 )
वर्ष 1760 में अंग्रेजों ने मीर जाफर को हटाकर किसे बंगाल का नवाब बनाया?
⇒ मीर कासिम
बक्सर के युद्ध के समय ब्रिटिश सेना का सेनापति कौन था?
⇒ हैक्टर मुनरो
बक्सर के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?
⇒ मीर जाफर
किस सन्धि के माध्यम से अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्राप्त हुई ?
⇒ इलाहाबाद की सन्धि
स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक किसे कहा गया ?
⇒ रॉबर्ट क्लाइव
इलाहाबाद की सन्धि के पश्चात् बंगाल में द्वैध शासन की स्थापना किसके द्वारा की गयी?
⇒ रॉबर्ट क्लाइव
सिराजुद्दौला के फोर्ट विलियम पर आक्रमण के समय किसके नेतृत्व में अंग्रेजों ने ज्वारग्रस्त फुल्टा द्वीप पर शरण ली?
⇒ गवर्नर ड्रेक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..