NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (Agriculture and Allied Sectors)
भारतीय संविधान में कृषि को किस सूची के अन्तर्गत रखा गया है?
⇒ राज्य सूची ( 7वीं अनुसूची)
केन्द्रीय बागवानी संस्थान कहाँ अवस्थित है?
⇒ नागालैण्ड में
कृषि मूल्य आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?
⇒ प्रो. एम. एल. दंतवाला
कृषि मूल्य आयोग का नाम परिवर्तित करके कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) कब किया गया?
⇒ वर्ष 1985 में
कृषि मूल्य आयोग ( Agricultural Prices Commission) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
⇒ वर्ष 1965 में
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
⇒ नई दिल्ली
भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोन्स की कुल संख्या कितनी है?
⇒ 20
भारत के सकल मूल्य वर्द्धन (GVA) में कृषि एवं उससे सम्बंधित क्षेत्र का अंश कितना प्रतिशत है?
⇒ 20.2% ( वर्ष 2020-21 )
भारत के कृषि साख (Agricultural credit ) के संस्थागत स्रोत का घटता हुआ क्रम क्या है ?
⇒ वाणिज्यिक बैंक, सरकारी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) द्वारा न्यूनतम् समर्थन मूल्य (MSP) की संस्तुति वर्ष में कितनी बार की जाती है?
⇒ दो बार
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं (Agricultural Marketing Cooperatives) का शीर्ष संगठन कौन सा है?
⇒ नेफेड (NAFED)
भारत में कृषि, श्रम शक्ति (Labour Force) को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
⇒ लगभग 60%
राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (National Academy of Agricultural Research Management-NAARM) कहाँ स्थित है?
⇒ हैदराबाद में
राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण (National Land Records Modernization) कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था था?
⇒ वर्ष 2008 में
1 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि कहलाता है?
⇒ सीमांत जोतें
गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत को कौन अनुमानित करता है?
⇒ आर्थिक मामलों की मंत्रि मण्डलीय समिति
मौसम-आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा लागू की गई थी?
⇒ कर्नाटक द्वारा
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office-NSSO) के वर्ष 2019 के आँकड़ों के अनुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित परिवारों का प्रतिशत कितना है?
⇒ 57.8%
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना का पोषण भारत में किस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण (International Funding Agency) के द्वारा होता है?
⇒ विश्व बैंक
भारत सरकार ने किसलिए कीमत स्थिरीकरण कोष (Price Stabilization Fund) की स्थापना का निर्णय लिया है
⇒ चाय, कॉफी, रबर और तम्बाकू की कीमतों को स्थिर रखने हेतु
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
⇒ वर्ष 2007-08 में
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) किससे सम्बंधित है?
⇒ कृषि विपणन से
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (Indian Pasture and Fodder Research Institute ) कहाँ स्थित है ?
⇒ झाँसी में
सरकार खाद्य पदार्थों का क्रय किस मूल्य पर करती है ?
⇒ अधिप्राप्ति मूल्य (Procurement Price) पर
कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर किस पंचवर्षीय योजना में हुई थी?
⇒ 8वीं पंचवर्षीय योजना में
खाद्यान्न की अधिप्राप्ति, वितरण और भण्डारण करने वाली नोडल एजेंसी कौन है?
⇒ भारतीय खाद्य निगम (FCI)
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् ( Uttar Pradesh Agricultural Research Council) कहाँ स्थित है?
⇒ लखनऊ में
भूमि विकास बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले कृषि ऋण की प्रकृति होती है-
⇒ दीर्घकालिक
राष्ट्रीय जैव उर्वरक विकास केन्द्र कहाँ अवस्थित है?
⇒ गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
भारत की औसत फसल गहनता (Average Crop Intensity) लगभग कितनी है?
⇒ 142%
भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की अवधारणा की सिफारिश किस समिति द्वारा की गई थी?
⇒ लक्ष्मीकांत झा समिति द्वारा ( वर्ष 1965 में लागू )
हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर (Hand Book of Agriculture) किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
⇒ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (Indian Council of Agricultural Research) के द्वारा
भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया था?
⇒ वर्ष 2011-12 में
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान (Central Food Technical Research Institute) कहाँ स्थित है?
⇒ मैसूर में
राष्ट्रीय विशेष कृषि उपज योजना मुख्य रूप से किससे सम्बंधित है?
⇒ निर्यात योग्य कृषि उत्पाद से
किस निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के किलए ई-किसान धन ऐप प्रारम्भ किया है?
⇒ एच. डी. एफ. सी. बैंक
एशिया का पहला मेगा फूड पार्क कहाँ स्थित है?
⇒ गेतलसूद (राँची)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..