NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (Agriculture and Allied Sectors)

कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (Agriculture and Allied Sectors)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (Agriculture and Allied Sectors)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (Agriculture and Allied Sectors)

भारतीय संविधान में कृषि को किस सूची के अन्तर्गत रखा गया है?
राज्य सूची ( 7वीं अनुसूची)
केन्द्रीय बागवानी संस्थान कहाँ अवस्थित है?
नागालैण्ड में
कृषि मूल्य आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?
प्रो. एम. एल. दंतवाला
कृषि मूल्य आयोग का नाम परिवर्तित करके कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) कब किया गया?
वर्ष 1985 में
कृषि मूल्य आयोग ( Agricultural Prices Commission) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
वर्ष 1965 में
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? 
नई दिल्ली
भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोन्स की कुल संख्या कितनी है?
20
भारत के सकल मूल्य वर्द्धन (GVA) में कृषि एवं उससे सम्बंधित क्षेत्र का अंश कितना प्रतिशत है?
20.2% ( वर्ष 2020-21 )
भारत के कृषि साख (Agricultural credit ) के संस्थागत स्रोत का घटता हुआ क्रम क्या है ?
वाणिज्यिक बैंक, सरकारी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) द्वारा न्यूनतम् समर्थन मूल्य (MSP) की संस्तुति वर्ष में कितनी बार की जाती है?
दो बार
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं (Agricultural Marketing Cooperatives) का शीर्ष संगठन कौन सा है?
नेफेड (NAFED)
भारत में कृषि, श्रम शक्ति (Labour Force) को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है? 
लगभग 60%
राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (National Academy of Agricultural Research Management-NAARM) कहाँ स्थित है?
हैदराबाद में
राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण (National Land Records Modernization) कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था था?
वर्ष 2008 में
1 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि कहलाता है?
सीमांत जोतें
गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत को कौन अनुमानित करता है? 
आर्थिक मामलों की मंत्रि मण्डलीय समिति
मौसम-आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा लागू की गई थी?
कर्नाटक द्वारा
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office-NSSO) के वर्ष 2019 के आँकड़ों के अनुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित परिवारों का प्रतिशत कितना है?
57.8%
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना का पोषण भारत में किस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण (International Funding Agency) के द्वारा होता है?
विश्व बैंक
भारत सरकार ने किसलिए कीमत स्थिरीकरण कोष (Price Stabilization Fund) की स्थापना का निर्णय लिया है
चाय, कॉफी, रबर और तम्बाकू की कीमतों को स्थिर रखने हेतु
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
वर्ष 2007-08 में
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) किससे सम्बंधित है?
कृषि विपणन से
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (Indian Pasture and Fodder Research Institute ) कहाँ स्थित है ?
झाँसी में
सरकार खाद्य पदार्थों का क्रय किस मूल्य पर करती है ?
अधिप्राप्ति मूल्य (Procurement Price) पर
कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर किस पंचवर्षीय योजना में हुई थी?
8वीं पंचवर्षीय योजना में
खाद्यान्न की अधिप्राप्ति, वितरण और भण्डारण करने वाली नोडल एजेंसी कौन है?
भारतीय खाद्य निगम (FCI)
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् ( Uttar Pradesh Agricultural Research Council) कहाँ स्थित है?
लखनऊ में
भूमि विकास बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले कृषि ऋण की प्रकृति होती है-
दीर्घकालिक
राष्ट्रीय जैव उर्वरक विकास केन्द्र कहाँ अवस्थित है?
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
भारत की औसत फसल गहनता (Average Crop Intensity) लगभग कितनी है?
142%
भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की अवधारणा की सिफारिश किस समिति द्वारा की गई थी?
लक्ष्मीकांत झा समिति द्वारा ( वर्ष 1965 में लागू )
हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर (Hand Book of Agriculture) किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (Indian Council of Agricultural Research) के द्वारा
भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया था?
वर्ष 2011-12 में
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान (Central Food Technical Research Institute) कहाँ स्थित है?
मैसूर में
राष्ट्रीय विशेष कृषि उपज योजना मुख्य रूप से किससे सम्बंधित है?
निर्यात योग्य कृषि उत्पाद से
किस निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के किलए ई-किसान धन ऐप प्रारम्भ किया है?
एच. डी. एफ. सी. बैंक
एशिया का पहला मेगा फूड पार्क कहाँ स्थित है?
गेतलसूद (राँची) 
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here