NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | यांत्रिकी (Mechanism)

यांत्रिकी (Mechanism)

NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | यांत्रिकी (Mechanism)

NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | यांत्रिकी (Mechanism)

प्रक्षेप्य गति को दीर्घतम परास प्राप्त करने के लिए अधिकतम कितने कोण की आवश्यकता होगी? 
45°
संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है?
बल के बराबर
न्यूटन का प्रथम नियम किसे परिभाषित करता है?
जड़त्व (Inertia) को
प्रक्षालन मशीन (Washing Machine) का कार्य किस सिद्धांत पर आधारित है? 
अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force) पर
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों है?
क्योकि बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण (Friction) कम होता है।
ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation ) से क्या आशय है ?
ऊर्जा का ना तो सृजन किया जा सकता है और न ही इसे नष्ट किया जा सकता है।
अंतरिक्ष से गिरता हुआ पिण्ड पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रवेश करने पर क्यों जल उठता है ? 
वायु के घर्षण के कारण
ग्रहीय पिण्डों की परिक्रमण गति (ग्रहों द्वारा सूर्य का परिक्रमण) में प्रभावी बल है? 
अभिकेन्द्रीय बल (Centripetal Force)
दूध मथने के पश्चात् क्रीम (Cream) का दूध से पृथक हो जाने का कारण क्या है ? 
अपकेन्द्रीय बल
वायु की ऊर्ध्वाधर गति को क्या कहते हैं ?
वायु प्रक्षोभ (Wind Outburst)
रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
संवेग संरक्षण के सिद्धान्त पर
किसी पिण्ड के संवेग (Momentum) और वेग (Velocity) के अनुपात से प्राप्त मान क्या कहलाता है?
द्रव्यमान (Mass)
तेल से अंशतः भरा हुआ टैंकर समतल सड़क पर एकसमान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ कैसा होगा ? 
परवलयी वक्राकार
एक समान वृत्तीय गति पर त्वरण (Accelaration) सदैव
उपस्थित रहता है
किसकी उपस्थिति के कारण ब्लैक बोर्ड तथा कागज पर लिखना संभव हैं? 
घर्षण (Friction )
सरल आवर्त गति (Simple Harmonic Motion) के दोलन में किसकी आवश्यकता होती है?
प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों की
कमानी तुला किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
हुक के नियम
जब एक कार की गति दोगुनी कर दी जाती है, तब उसको उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल (Breaking Force) कितना लगाना होगा ? 
चार गुना
जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
रेखीय संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here