NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | यांत्रिकी (Mechanism)
प्रक्षेप्य गति को दीर्घतम परास प्राप्त करने के लिए अधिकतम कितने कोण की आवश्यकता होगी?
⇒ 45°
संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है?
⇒ बल के बराबर
न्यूटन का प्रथम नियम किसे परिभाषित करता है?
⇒ जड़त्व (Inertia) को
प्रक्षालन मशीन (Washing Machine) का कार्य किस सिद्धांत पर आधारित है?
⇒ अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force) पर
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों है?
⇒ क्योकि बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण (Friction) कम होता है।
ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation ) से क्या आशय है ?
⇒ ऊर्जा का ना तो सृजन किया जा सकता है और न ही इसे नष्ट किया जा सकता है।
अंतरिक्ष से गिरता हुआ पिण्ड पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रवेश करने पर क्यों जल उठता है ?
⇒ वायु के घर्षण के कारण
ग्रहीय पिण्डों की परिक्रमण गति (ग्रहों द्वारा सूर्य का परिक्रमण) में प्रभावी बल है?
⇒ अभिकेन्द्रीय बल (Centripetal Force)
दूध मथने के पश्चात् क्रीम (Cream) का दूध से पृथक हो जाने का कारण क्या है ?
⇒ अपकेन्द्रीय बल
वायु की ऊर्ध्वाधर गति को क्या कहते हैं ?
⇒ वायु प्रक्षोभ (Wind Outburst)
रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
⇒ संवेग संरक्षण के सिद्धान्त पर
किसी पिण्ड के संवेग (Momentum) और वेग (Velocity) के अनुपात से प्राप्त मान क्या कहलाता है?
⇒ द्रव्यमान (Mass)
तेल से अंशतः भरा हुआ टैंकर समतल सड़क पर एकसमान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ कैसा होगा ?
⇒ परवलयी वक्राकार
एक समान वृत्तीय गति पर त्वरण (Accelaration) सदैव
⇒ उपस्थित रहता है
किसकी उपस्थिति के कारण ब्लैक बोर्ड तथा कागज पर लिखना संभव हैं?
⇒ घर्षण (Friction )
सरल आवर्त गति (Simple Harmonic Motion) के दोलन में किसकी आवश्यकता होती है?
⇒ प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों की
कमानी तुला किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
⇒ हुक के नियम
जब एक कार की गति दोगुनी कर दी जाती है, तब उसको उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल (Breaking Force) कितना लगाना होगा ?
⇒ चार गुना
जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
⇒ रेखीय संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..