NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | बजट एवं राजकोषीय नीति (Budget and Fiscal Policy)

बजट एवं राजकोषीय नीति (Budget and Fiscal Policy)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | बजट एवं राजकोषीय नीति (Budget and Fiscal Policy)

NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | बजट एवं राजकोषीय नीति (Budget and Fiscal Policy)

बजट किस प्रकार का लेख पत्र (Instrument) है?
सरकार की राजकोषीय नीति का
भारतीय बजट का प्रणेता (Father of Budget in India) किसे माना जाता है? 
जेम्स विल्सन को
भारत का प्रथम बजट कब प्रस्तुत किया गया था?
18 फरवरी, 1860 को
भारतीय संविधान सरकार को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सार्वजनिक बजट बनाने की अधिकारिता प्रदान करता है?
अनुच्छेद 112
स्वतंत्र भारत का प्रथम बजट किसके द्वारा पेश किया गया था?
आर. के. षणमुखम् शेट्टी
भारत में बजट किस तिथि को प्रस्तुत किया जाता है?
प्रतिवर्ष 1 फरवरी को
भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री कौन है?
निर्मला सीतारमण
हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय की सबसे बड़ी मद कौन सी रही है?
ब्याज भुगतान
भारत में बजट का राजस्व अनुमान किसके द्वारा तैयार किया जाता है? 
वित्त मंत्रालय के द्वारा
भारत का पहला अन्तरिम बजट (Interim Budget) किसने और कब प्रस्तुत किया था ?
मोरारजी देसाई ने वर्ष 1962-63 में
भारत में सार्वजनिक व्यय के योजनागत एवं गैर-योजनागत व्यय के वर्गीकरण को कब समाप्त किया गया ?
वर्ष 2017-18 के बजट से
भारत में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
राजीव गांधी ने 
रेल बजट को आम बजट के साथ प्रस्तुत करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी ?
विवेक देबराय समिति 
निष्पादन बजट ( Performance Budget) की अवधारणा किस देश से ली गई है?
संयुक्त राज्य अमेरिका से
भारत में आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) को तैयार करने के लिए कौन उत्तरदायी है?
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा
भारत में सर्वाधिक बार बजट पेश करने वाले वित्तमन्त्री कौन है? 
मोरारजी देसाई
भारत में राजकोषीय नीति को कौन निर्धारित करता है?
वित्त मंत्रालय
भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में सबसे अधिक योगदान किसका है?
राजकोषीय घाटे का
वर्ष 1920-30 की वृहत् मंदी को सुधारने के लिए, राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग करने का सुझाव किसने दिया था ?
प्रो. जॉन मेनार्ड कीन्स ने
भारत में दीर्घकालीन - राजकोषीय नीति (Long-Term Fiscal Policy) की घोषणा किसके द्वारा की गई थी ?
वी. पी. सिंह द्वारा
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत में किस वर्ष पारित किया गया था?
वर्ष 2003 में
केन्द्र सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति किस मद से की जाती है ?
घरेलू उधारों से
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM Act) भारत में कब पारित किया गया था?
वर्ष 2003 में
यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो वह किसके बराबर होता है? 
राजकोषीय घाटे के
ऐसा व्यय जिसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में पूँजी या सम्पत्ति का सृजन नहीं होता, क्या कहलाता है ?
राजस्व व्यय
केंद्रीय बजट में चालू खाते ( Current Account) के व्यय की सबसे बड़ी मद है-
ब्याज भुगतान
केन्द्र सरकार के बजट घाटों का घटता हुआ सही क्रम क्या है ?
राजकोषीय घाटा > आगम घाटा > प्रारम्भिक घाटा
निर्विक (NIRVIK) योजना का उद्देश्य क्या है?
उच्चतर निर्यात ऋण वितरण
राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान घटाने पर प्राप्त प्रतिफल को किस घाटे की संज्ञा दी जाती है?
प्राथमिक घाटा
किसी वित्तीय वर्ष में जब कुल राजस्व प्राप्तियाँ, कुल राजस्व व्यय से कम हो तो उसे क्या कहा जाता है?
राजस्व घाटा (Revenue Deficit)
राजस्व घाटे में से पूँजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान (Grant) को घटाने पर क्या प्राप्त होता है ?
प्रभावी राजस्व घाटा
प्रभावी राजस्व घाटा किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) द्वारा
भारत में परिणामोन्मुख बजट (Outcome budget) पहली बार किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था ? 
वर्ष 2005 में
वित्तीय वर्ष 1973-74 के लिए पेश किये गये आम बजट को क्या कहा जाता है ?
ब्लैक बजट (Black Budget)
शून्य आधारित बजट (Zero Based Budget) को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
सूर्यास्त बजट (Sunset Budget)
जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) को जर्माकर्ता के लिए जमा राशि बीमा का दायरा बढ़ाकर कितना किया गया है?
5 लाख रुपये
वित्त मंत्री किस विधेयक द्वारा नये करों के रोपण, वर्तमान कर ढ़ांचे में सुधार या उसी रूप में अनुमोदित करने का प्रस्ताव रखते हैं?
वित्त विधेयक द्वारा
विनिर्माण क्षेत्र में नई कंपनियों के लिए निगम कर की दर (Corporate Tax Rate) को कम करके किस स्तर पर लाने का निर्णय लिया गया है ?
15 प्रतिशत
किसी वित्तीय वर्ष में बजटीय व्यवहारों से उत्पन्न राजकोषीय घाटे की पूर्ति के लिए आन्तरिक एवं बाह्य स्रोतों से प्राप्त किये गये ऋण को क्या कहते हैं?
सार्वजनिक ऋण
केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास दर कितनी प्रतिशत अनुमानित है?
7%
बजट 2023-24 में कितनी प्रमुख प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं?
⇒  7 ( सप्तऋषि नामित )
बजट 2023-24 में श्री अन्न को किस फसल के लिए संदर्भित किया गया है?
मोटे अनाज /पोषक अनाज (Millets)
बजट 2023-24 के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कितने नये नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगे?
157
बजट 2023-24 में किस वर्ष तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन की घोषणा की गई?
वर्ष 2047
राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का आरम्भ किस वर्ष से माना जाता है?
वर्ष 1936 से
वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने पूँजीगत व्यय में कितनी वृद्धि की घोषणा की है?
33% ( ₹ 10 लाख करोड़ )
जब सरकारी व्यय में वृद्धि के कारण निजी व्यय अथवा निवेश में कमी होती है तो उसे क्या कहते हैं?
क्राउडिंग आउट प्रभाव
किस केन्द्रीय बजट में प्रभावी राजस्व घाटा पेश किया गया?
वर्ष 2011-12 के बजट में
राजकोषीय नीति अपना प्रभाव किन उपायों या उपकरणों के प्रयोग से उत्पन्न करती है?
बजट, कर, सार्वजनिक व्यय तथा ऋण
आर्थिक मंदी के दौरान राजकोषीय नीति के अन्तर्गत कौन सा उपाय अपनाया जाता है ?
करों में वृद्धि
वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा किस दर पर स्थिर रखा गया है ?
5.9 प्रतिशत
भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को कब समाप्त कर दिया गया ?
31 मार्च, 1997 से
नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर में छूट की सीमा को कितनी राशि तक बढ़ाया जाएगा?
7 लाख
बजट के अनुसार मोटे अनाज के लिए ग्लोबल हब क्या होगा?
द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद
पीएम प्रणाम योजना क्या है?
योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का बोझ कम करना है 
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here