NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | बजट एवं राजकोषीय नीति (Budget and Fiscal Policy)
बजट किस प्रकार का लेख पत्र (Instrument) है?
⇒ सरकार की राजकोषीय नीति का
भारतीय बजट का प्रणेता (Father of Budget in India) किसे माना जाता है?
⇒ जेम्स विल्सन को
भारत का प्रथम बजट कब प्रस्तुत किया गया था?
⇒ 18 फरवरी, 1860 को
भारतीय संविधान सरकार को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सार्वजनिक बजट बनाने की अधिकारिता प्रदान करता है?
⇒ अनुच्छेद 112
स्वतंत्र भारत का प्रथम बजट किसके द्वारा पेश किया गया था?
⇒ आर. के. षणमुखम् शेट्टी
भारत में बजट किस तिथि को प्रस्तुत किया जाता है?
⇒ प्रतिवर्ष 1 फरवरी को
भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री कौन है?
⇒ निर्मला सीतारमण
हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय की सबसे बड़ी मद कौन सी रही है?
⇒ ब्याज भुगतान
भारत में बजट का राजस्व अनुमान किसके द्वारा तैयार किया जाता है?
⇒ वित्त मंत्रालय के द्वारा
भारत का पहला अन्तरिम बजट (Interim Budget) किसने और कब प्रस्तुत किया था ?
⇒ मोरारजी देसाई ने वर्ष 1962-63 में
भारत में सार्वजनिक व्यय के योजनागत एवं गैर-योजनागत व्यय के वर्गीकरण को कब समाप्त किया गया ?
⇒ वर्ष 2017-18 के बजट से
भारत में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
⇒ राजीव गांधी ने
रेल बजट को आम बजट के साथ प्रस्तुत करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी ?
⇒ विवेक देबराय समिति
निष्पादन बजट ( Performance Budget) की अवधारणा किस देश से ली गई है?
⇒ संयुक्त राज्य अमेरिका से
भारत में आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) को तैयार करने के लिए कौन उत्तरदायी है?
⇒ वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा
भारत में सर्वाधिक बार बजट पेश करने वाले वित्तमन्त्री कौन है?
⇒ मोरारजी देसाई
भारत में राजकोषीय नीति को कौन निर्धारित करता है?
⇒ वित्त मंत्रालय
भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में सबसे अधिक योगदान किसका है?
⇒ राजकोषीय घाटे का
वर्ष 1920-30 की वृहत् मंदी को सुधारने के लिए, राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग करने का सुझाव किसने दिया था ?
⇒ प्रो. जॉन मेनार्ड कीन्स ने
भारत में दीर्घकालीन - राजकोषीय नीति (Long-Term Fiscal Policy) की घोषणा किसके द्वारा की गई थी ?
⇒ वी. पी. सिंह द्वारा
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत में किस वर्ष पारित किया गया था?
⇒ वर्ष 2003 में
केन्द्र सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति किस मद से की जाती है ?
⇒ घरेलू उधारों से
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM Act) भारत में कब पारित किया गया था?
⇒ वर्ष 2003 में
यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो वह किसके बराबर होता है?
⇒ राजकोषीय घाटे के
ऐसा व्यय जिसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में पूँजी या सम्पत्ति का सृजन नहीं होता, क्या कहलाता है ?
⇒ राजस्व व्यय
केंद्रीय बजट में चालू खाते ( Current Account) के व्यय की सबसे बड़ी मद है-
⇒ ब्याज भुगतान
केन्द्र सरकार के बजट घाटों का घटता हुआ सही क्रम क्या है ?
⇒ राजकोषीय घाटा > आगम घाटा > प्रारम्भिक घाटा
निर्विक (NIRVIK) योजना का उद्देश्य क्या है?
⇒ उच्चतर निर्यात ऋण वितरण
राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान घटाने पर प्राप्त प्रतिफल को किस घाटे की संज्ञा दी जाती है?
⇒ प्राथमिक घाटा
किसी वित्तीय वर्ष में जब कुल राजस्व प्राप्तियाँ, कुल राजस्व व्यय से कम हो तो उसे क्या कहा जाता है?
⇒ राजस्व घाटा (Revenue Deficit)
राजस्व घाटे में से पूँजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान (Grant) को घटाने पर क्या प्राप्त होता है ?
⇒ प्रभावी राजस्व घाटा
प्रभावी राजस्व घाटा किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
⇒ लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) द्वारा
भारत में परिणामोन्मुख बजट (Outcome budget) पहली बार किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था ?
⇒ वर्ष 2005 में
वित्तीय वर्ष 1973-74 के लिए पेश किये गये आम बजट को क्या कहा जाता है ?
⇒ ब्लैक बजट (Black Budget)
शून्य आधारित बजट (Zero Based Budget) को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
⇒ सूर्यास्त बजट (Sunset Budget)
जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) को जर्माकर्ता के लिए जमा राशि बीमा का दायरा बढ़ाकर कितना किया गया है?
⇒ 5 लाख रुपये
वित्त मंत्री किस विधेयक द्वारा नये करों के रोपण, वर्तमान कर ढ़ांचे में सुधार या उसी रूप में अनुमोदित करने का प्रस्ताव रखते हैं?
⇒ वित्त विधेयक द्वारा
विनिर्माण क्षेत्र में नई कंपनियों के लिए निगम कर की दर (Corporate Tax Rate) को कम करके किस स्तर पर लाने का निर्णय लिया गया है ?
⇒ 15 प्रतिशत
किसी वित्तीय वर्ष में बजटीय व्यवहारों से उत्पन्न राजकोषीय घाटे की पूर्ति के लिए आन्तरिक एवं बाह्य स्रोतों से प्राप्त किये गये ऋण को क्या कहते हैं?
⇒ सार्वजनिक ऋण
केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास दर कितनी प्रतिशत अनुमानित है?
⇒ 7%
बजट 2023-24 में कितनी प्रमुख प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं?
⇒ 7 ( सप्तऋषि नामित )
बजट 2023-24 में श्री अन्न को किस फसल के लिए संदर्भित किया गया है?
⇒ मोटे अनाज /पोषक अनाज (Millets)
बजट 2023-24 के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कितने नये नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जायेंगे?
⇒ 157
बजट 2023-24 में किस वर्ष तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन की घोषणा की गई?
⇒ वर्ष 2047
राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का आरम्भ किस वर्ष से माना जाता है?
⇒ वर्ष 1936 से
वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने पूँजीगत व्यय में कितनी वृद्धि की घोषणा की है?
⇒ 33% ( ₹ 10 लाख करोड़ )
जब सरकारी व्यय में वृद्धि के कारण निजी व्यय अथवा निवेश में कमी होती है तो उसे क्या कहते हैं?
⇒ क्राउडिंग आउट प्रभाव
किस केन्द्रीय बजट में प्रभावी राजस्व घाटा पेश किया गया?
⇒ वर्ष 2011-12 के बजट में
राजकोषीय नीति अपना प्रभाव किन उपायों या उपकरणों के प्रयोग से उत्पन्न करती है?
⇒ बजट, कर, सार्वजनिक व्यय तथा ऋण
आर्थिक मंदी के दौरान राजकोषीय नीति के अन्तर्गत कौन सा उपाय अपनाया जाता है ?
⇒ करों में वृद्धि
वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा किस दर पर स्थिर रखा गया है ?
⇒ 5.9 प्रतिशत
भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को कब समाप्त कर दिया गया ?
⇒ 31 मार्च, 1997 से
नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर में छूट की सीमा को कितनी राशि तक बढ़ाया जाएगा?
⇒ 7 लाख
बजट के अनुसार मोटे अनाज के लिए ग्लोबल हब क्या होगा?
⇒ द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद
पीएम प्रणाम योजना क्या है?
⇒ योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का बोझ कम करना है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..