NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Motion गति

Motion गति

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Motion  गति

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 9TH | SCIENCE (विज्ञान) | Motion  गति

1. कोई कण त्रिज्या (r) के वृत्ताकार पथ में गमन कर रहा है। अर्धवृत्त पूरा करने के पश्चात् इसका विस्थापन होगा
(a) शून्य / Zero
(b) π r
(c) 2r
(d) 2π r 
उत्तर - (c)
2. एक पिंड, वेग 'u' से ऊर्ध्वाधर ऊपर फेंका जाता है। इसके ऊपर उठने की अधिकतम ऊँचाई 'h' होगी

उत्तर - (b)
3. किसी गतिमान पिंड के लिए विस्थापन तथा दूरी का आंकिक अनुपात क्या होता है
(a) सदैव 1 से कम 
(b) सदैव 1 के बराबर 
(c) सदैव 1 से अधिक 
(d) 1 के बराबर अथवा कम 
उत्तर - (d)
4. यदि किसी पिंड का विस्थापन, समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है, तो वह वस्तु गमन करती है
(a) एकसमान वेग से / Uniform velocity
(b) एकसमान त्वरण से / Uniform acceleration
(c) बढ़ते त्वरण से / Increasing acceleration
(d) घटते त्वरण से / Decreasing acceleration
उत्तर - (b)
5. दिए गए v - t ग्राफ से यह निष्कर्ष निकाल सकते है कि पिंड—

(a) एकसमान वेग से / In uniform motion 
(b) एकसमान त्वरण से / At rest
(c) बढ़ते त्वरण से / In non-uniform motion
(d) घटते त्वरण से / Moving with uniform acceleration
उत्तर - (a)
6. मान लीजिए कोई लड़का 10ms-1 की नियत चाल से चल रहे “मेरी गो राउंड” झूले पर सवारी करने का आनंद ले रहा है। इससे ज्ञात होता है कि वह लड़का-
(a) विराम में है
(b) बिना त्वरण के गमन कर रहा है 
(c) त्वरित गति में है 
(d) एकसमान वेग से गमन कर रहा है 
उत्तर - (c)
7. v–t ग्राफ द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल किसी भौतिक राशि को निरूपित करता है जिसका मात्रक है -
(a) m2 
(b) m
(c) m3
(d) ms-1
उत्तर - (b)
8. चार A, B, C तथा D किसी समतल सड़क पर गति कर रही है। इनके दूरी-समय ग्राफ में दर्शाए गए है। सही कथन चुनिए

(a) कार A की चाल कार D से अधिक है।
(b) कार B सबसे धीमी है 
(c) कार D की चाल कार C से अधिक है
(d) कार C सबसे धीमी है /
उत्तर - (b)
9. चित्र का कौन-सा ग्राफ एकसमान गति का सही निरूपण करता है?

उत्तर - (a)
10. वेग-समय ग्राफ की प्रवणता से प्राप्त होता है
(a) दूरी / The distance
(b) विस्थापन / The displacement
(c) त्वरण / The acceleration
(d) चाल / The speed
उत्तर - (c)
11. नीचे दिए गए प्रकरणों में से किसमें, चली गई दूरी तथा विस्थापन के परिमाण समान होते है?
(a) यदि कार सीधी सड़क पर गमन कर रही है।
(b) यदि कार वृत्ताकार पथ में गमन रक रही है।
(c) लोलक इधर-उधर गति कर रहा है ।
(d) पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है।
उत्तर - (a)

ANSWERS

DISCUSSION

1. (c) त्रिज्या = r

2. (b) जब वस्तु को उर्ध्वाधर ऊपर कि ओर फेका जाता है तो यह तब तक ऊपर कि ओर जाएगा, तब तक इसका अंतिम वेग V = 0 न हो जाए।

3. (d) विस्थापन तथा दूरी का अंकिक अनुपात सदैव 1 के बराबर या उससे कम होगा।
विस्थापन – दो बिन्दुओं के बीच की न्यूनतम दूरी ।
दूरी = दो बिन्दुओं के बीच की दूरी
विस्थापन दूरी के बराबर या छोटा हो सकता है।
विस्थापन दूरी से बड़ा कदापि नहीं हो सकता है।
दूरी अदिश राशि है, अर्थात इसकी दिशा निश्चित नहीं होती है।
विस्थापन सदिश राशि रशि है अर्थात इसकी दिशा निश्चित होती है।
दूरी सदैव धनात्मक होती है।
विस्थापन धनात्मक ऋणात्क तथा शून्य भी हो सकता है।
दोनों का मात्रक मीटर होता है।
4. (b) 

5. (a) दिए गए ग्राफ से स्पष्ट है कि वस्तु का वेग नियत है, और समय बढ़ रहा है। अर्थात वस्तु एकसमान गति कर रहा है।

6. (c) लड़के की चाल नियत है।
चाल =.10m/s

7. (b)

8. (b)

ढ़ाल के अनुसार वस्तु की चाल
SB < SA < SD < SC
अर्थात B की चाल सबसे कम है।
9. (a) विकल्प से

एकसमान गति अर्थात दूरी के सापेक्ष समय में परिवर्त्तन ।
एक वस्तु समान समयांतराल में समान दूरी तय करे तो वस्तु एकसमान गति में होती है।
एक समान गति में दुरी समय ग्राफ सरल रेखिय होता है।
10. (c) वेग = स्थिति में परिवर्त्तन की दर अर्थात समय के साथ विस्थापन कि दर वेग कहलाता है। 

11. (a) सरल रेखा में तय की गई दूरी, विस्थापन के समान होती है।
जब कार सीधी सड़क पर गमन कर रही है तो यह सरल रेखा में गति कर रही है अर्थात इस संदर्भ में दूरी तथा विस्थापन परिमाण में समान होगें।
वृत्ताकार परिपथ, अंडाकार परिपथ या किसी अन्य टेढ़े में पथ पर हो रही गति में दूरी, विस्थापन से अधिक होती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here