General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | इस्लाम धर्म का उदय

इस्लाम धर्म का उदय 7वीं शताब्दी ई. में हुआ है । इस्लाम का शाब्दिक अर्थ "अल्लाह के प्रति समर्पित होना” होता है। इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को मुस्लमान कहा गया ।

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | इस्लाम धर्म का उदय

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | इस्लाम धर्म का उदय

  • इस्लाम धर्म का उदय 7वीं शताब्दी ई. में हुआ है । इस्लाम का शाब्दिक अर्थ "अल्लाह के प्रति समर्पित होना” होता है। इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को मुस्लमान कहा गया ।
  • इस्लाम धर्म का प्रर्वतक या संस्थापक पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब को माना जाता है। पैगम्बर का शाब्दिक अर्थ "ईश्वर का दूत" होता है। मुहम्मद साहब का जन्म 570 ई. में सउदी अरब के मक्का में कुरेस कबीला में हुआ था ।
  • मुहम्मद साहब के पिता अब्दुल्ला, माता अमीना, दादा अब्दुल मुतालीब तथा चाचा अबु तालीब थें। इनका पालन-पोषण इनके दादा अब्दुल भुतालीब ने किया क्योंकि इनके जन्म के पूर्व ही मुहम्मद साहब के पिता का मृत्यु हो चुका था।
  • मुहम्मद साहब का विवाह 25 वर्ष की अवस्था में "खदीजा" नामक विधवा के साथ हुआ जो व्यापारी हुआ करती थी मुहम्मद साहब के दो पुत्र और चार पुत्रियाँ थी ।
  • 40 वर्ष की अवस्था में 610 ई. में हीरा नामक गुफा में मुहम्मद साहब को ज्ञान प्राप्ति हुई तत्पश्चात् उन्होनें बहुदेववाद का विरोध करते हुए एकेश्वरवाद पर बल दिया ।
  • जुलाई 622 ई. में हजरत मुहम्मद साहब मक्का से मदीना की यात्रा किए जिसे हिजरी संवत् कहा जाता है। इस्लाम जगत का पहला संवत् हिजरी संवत् को माना जाता है ।
  • हजरत मुहम्मद साहब गैर मुसलमानों को जिम्मी की श्रेणी में रखा तथा उनसे जजिया कर वसूला। जजिया एक सुरक्षात्मक कर था जो गैर मुसलमानों से लिया जाता था । यह कर आमदनी का 1 / 10, 1 / 20, 1 / 30 भाग तक होता था । महिला, अपाहिज बच्चा, बेरोजगार, ब्राह्मण इत्यादि से यह कर नहीं लिया जाता था ।
  • मुहम्मद साहब ने अपने जीनवकाल में मिल्लत व्यवस्था दिया अर्थात उन्होनें कहा कि सभी मुसलमान एक है इसमें राज्य का कोई खास अस्तित्व नहीं है ।
  • कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ है। हजरत साहब "कुरान की शिक्षा का ही उपदेश दिया करते थें। देवदूत जिब्रियल ने मुहम्मद साहब को कुरान अरबी भाषा में संप्रेषित किया
  • हजरत हुहम्मद साहब का निधन 632 ई. में हो गया। उन्हें “मदीना" में दफनाया गया हजरत मुहम्मद साहब का उत्तराधिकारी “खलीफा' कहलाए। 1924 ई. में तुर्की के शासक मुस्तफा कमाल पाशा ने खलीफा पद को समाप्त किया। मुहम्मद साहब के निधन के पश्चात् इस्लाम धर्म में दो संप्रदाय शिया और सुन्नी में विभाजित हो गया। कलांतर में शिया और सुन्नी के बीच कर्बला (ईराक) के मैदान में युद्ध हुआ जिसमें बड़े पैमाने पर शिया मारें गयें उन्हीं के याद में मुहर्रम मनाया जाता है।
  • इस्लाम धर्म का व्यापक प्रसार को देखते हुए सिर्फ खलीफा के माध्यम से इस धर्म का संचालन और निगरानी संभव नहीं रहा। फलतः कलांतर में इस्लामी साम्राज्य को कई प्रांतो में बाँटा गया जिसे सल्तनत कहा गया। इसके प्रधान सुल्तान कहलाते थें ।
  • इस्लामी जगत का पहला सल्तनत गजनी बना जबकि पहला सुल्तान महमूद गजनबी बना ।
  • हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नवी पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
  • इब्न ईशाक ने सर्वप्रथम मुहम्मद साहब का जीवनी लिखा है।
  • ईरानियों ने हमारे देश को "हिंदुस्तान" कह कर संबोधित किया तथा यूनानियों ने इसे " इंडिया" कहा है।
  • भारत की जनता के संदर्भ में "हिन्दू" शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग अरबों द्वारा किया गया था ।
  • नमाज के दौरान मुसलमान भक्का के तरफ मुँह करके खड़े होते हैं। भारत में मक्का पश्चिम की ओर की दिशा को किबला कहा जाता है ।
  • सुन्नी उन्हें कहते हैं जो सुन्ना में विश्वास रखते हैं । सुन्ना मुहम्मद साहब के कथनों व कार्यों का विवरण है ।
  • हजरत अली की शिक्षाओं में विश्वास रखने वाले को शिया कहा गया है। हजरत अली मुहम्मद साहब के दामाद थें ।
  • भारत में सर्वप्रथम इस्लाम का आगमन अरबों के जरिए हुआ । अरबों ने सिंध को जीत लिया और सबसे पहले भारत के इसी भाग में इस्लाम एक महत्वपूर्ण अंग बना ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

1. इस्लाम धर्म का मुख्य आधार क्या था ?
(a) खिलाफत
(b) एकेश्वरवाद
(c) बहुदेववाद
(d) कुरान
2. मुसलमानो से निम्न में कौन कर लिये जाते थे ?
(a) सदका
(b) जकात
(c) उश्र
(d) इनमें से सभी
3. हजरत मोहम्मद साहब के निधन के पश्चात प्रथम खलीफा कौन बने ?
(a) अबू ब्रक
(b) उमर
(c) उस्मान
(d) अली
4. इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब किस कबिला से संबंधित थे।
(a) खजराज
(b) कुरेश
(c) आमीर
(d) उबेदा
5. हजरत मोहम्मद साहब को ज्ञान की कुरेश उबेदा प्राप्ति मक्का के हीरा नामक गुफा में कब हुई है ?
(a) 610 ई.
(b) 622 ई.
(c) 632 ई.
(d) 595 ई.
6. हजरत मोहम्मद साहब का पालन-पोषण किसने किया है ?
(a) अब्दुला
(b) अमीना
(c) अबु तालीब
(d) खदीजा
7. हिजरी संवत् की शुरूआत कब हुई है ?
(a) 621 ई.
(b) 622 ई.
(c) 623 ई.
(d) 624 ई.
8. मोहम्मद साहब ने किस ग्रंथ की शिक्षाओ का उपदेश दिया ?
(a) कुरान
(b) सरियत
(c) जवाबीत
(d) मिल्लत
9. खलीफा का पद कब समाप्त हुआ ?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1924
10. भारत में इस्लाम धर्म का आगमन किसके जरिये हुआ ?
(a) अरब
(b) तुर्क
(c) मंगोल
(d) तैमूर
11. इस्लाम धर्म का उदय किस शताब्दी में हुआ ?
(a) छठी शताब्दी
(b) सातवी शताब्दी
(c) आठवी शताब्दी
(d) नवमी शताब्दी
12. भारतीय मुसलमान नमाज के दौरान किस दिशा में मुँह करके नमाज पढ़ते है ?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
13. भारत की जनता के लिये सर्वप्रथम हिन्दु शब्द का प्रयोग किसने किया है ?
(a ) ईरानी
(b) यूनानी
(c) अरब
(d) तुर्क
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here