General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | मध्यकालीन भारतीय इतिहास का स्त्रोत

तारीख - उल - हिन्दः- यह किताब किताब - उल - हिन्द के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी रचना अलबरूनी द्वारा की गई है। इस पुस्तक को 11वीं सदी का दर्पण कहा जाता है।

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | मध्यकालीन भारतीय इतिहास का स्त्रोत

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | मध्यकालीन भारतीय इतिहास का स्त्रोत

(1) तारीख - उल - हिन्दः- यह किताब किताब - उल - हिन्द के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी रचना अलबरूनी द्वारा की गई है। इस पुस्तक को 11वीं सदी का दर्पण कहा जाता है।
(2) ताज-उल-मासिरः- इसकी रचना हसन निजामी द्वारा की गई है । यह अरबी एवं फारसी दोनों भाषाओं में लिखीं गई है (1192-1228)
(3) तारीख ए - फिरोजशाही:- इसके रचनाकार जियाउद्दीन बरनी है। (बलवन - फिरोजशाह तुगलक)
(4) फुतूहात - ए - फिरोजशाही:- फिरोजशाह तुगलक (शासन प्रबंधन)
(5) जैनुल अखबारः- अबी सईद ।
इसमें ईरान के इतिहास का विवरण है । (महमूद गजनबी)
(6) तबकात - ए - नासिरी:- मिन्हाज-उस-सिराज ( 1192 - 1260)
(7) तारीख - ए - मसूदी:- अल बैहाकी (महमूद गजनबी)
(8) किताब- उल - रेहलाः- इब्नबतूता (अरबी भाषा)
(9) किताब-उल- यामिनीः- उत्बी (सुबुक्तगीन और महमूद गजनबी)
(10) खजायन - उल - फुतूहः- अमीर खुसरो
(11) फतवा - ए - जहाँदारी:- जियाउद्दीन बरनी (शरीयत के अनुसार मुस्लिम शासकों के लिए आदर्श राजनीतिक संहिता का वर्णन किया।)
(12) तारीख - ए -सलातीन - ए - अफगान या तारीख - ए - शाही:- अहमद यादगार (लोदी वंश)
(13) तुजुक - ए - बाबरी / बाबरनामा:- यह बाबर की आत्मकथा । बाबर ने इस कृति की रचना तुर्की भाषा में की थी । इस पुस्तक में बाबर ने 5 मुस्लिम राज्यों - दिल्ली, बहमनी, बंगाल, गुजरात व मालवा तथा हिन्दु राज्यों - विजयनगर व मेवाड़ का उल्लेख किया है।
(14) हुमायूँनामा:- इस पुस्तक की रचना हुमायूँ की बहन गुलबदन बेगम ने फारसी भाषा में अकबर के कहने पर की थी ।
(15) तारीख - ए - शेरशाही:- इसके लेखक अब्बास खाँ शेरवानी था। इससे शेरशाह के शासनकाल की सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक स्थिति की जानकारी मिलती है ।
(16) तारीख - ए - रशीदी:-  इस पुस्तक की रचना मिर्जा हैदर दुगलात ने की थी । इस पुस्तक में 1540 ई. के कन्नौज के युद्ध का सजीव वर्णन है । 
(17) तारीख-ए-फरिश्ता:- इसकी रचना मुहम्मद कासीम फरिश्ता द्वारा की गई है।
(18) तबकात-ए-अकबरी:- इसकी रचना ख्वाजा निजामुद्दीन अहमद द्वारा की गई है।
(19) अकबरनामा: - इसकी रचना अबुल फजल द्वारा की गई है। अकबर के शासनकाल में जानने हेतू यह सबसे महत्वपूर्ण और मौलिक रचना है ।
इसके प्रथम भाग में बाबर व हुमायूँ के शासनकाल का वर्णन है, दूसरे भाग अकबर के शासनकाल के प्रथम 46 वर्षो का वर्णन है, जबकि तीसरे भाग को आइन-ए-अकबरी कहा जाता है ।
(20) तुजुक - ए - जहाँगीरी:- यह जहाँगीर की आत्मकथा है। इस रचना को पूर्ण करने में मौतबिंद खाँ और बक्सी को जाता है।
(21) पादशाहनामा:- काजविनी
(22) शाहजहाँनामाः- इनायत खाँ
(23) बादशाहनामा:- अब्दुल हामिद लाहौरी
(24) मुतखाब - उल --लुबाब :- खफी खाँ
(25) आलमगीरनामा:- मिर्जा मुहम्मद काजिम
(26) मासिर - ए - आलमगीरीः- साकी मुस्तैद खाँ
(27) फूतूहात - ए - आलमगीरी:- ईश्वरदास नागर
(28) नुस्खा - ए - दिलकुशाः- भीमसेन
(29) तुगलकनामा:- अमीर खुसरों
(30 ) नूहसिपहर:- अमीर खुसरों

विदेशी यात्रियों का विवरण

(1) अलबरूनी:- अलबरूनी ख्वारिज्म से महमूद गजनबी के साथ भारत आया था। इनका मूल नाम "अबू रैहान" था ।
(2) इब्नबतूताः- यह अफ्रीका के मोरक्को का रहनेवाला था जो मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासनकाल के दौरान 1333 ई. में भारत आया था।
मार्कोपोलो:- यह इटली के वेनिस का रहने वाला था । इन्होनें 13वीं शताब्दी ई. के दौरान दक्षिण भारत की यात्रा किया। इन्हें मध्यकालीन यात्रियों का राजकुमार कहा जाता है।
(4) निकोलोकोण्टी:- यह इटली का रहने वाला था, जो 1420-21 के दौरान विजयनगर साम्राज्य की यात्रा पर आया था । इस समय वहाँ के शासक देवराय प्रथम थें। इन्होनें ट्रैवल्स ऑफ निकोलोकाण्टी नामक ग्रंथ की रचना की है।
(5) अब्दुर्रज्जाक:- यह फारस का रहने वाला था जो 1442-43 ई. में देवराय द्वितीय के शासनकाल के दौरान विजयनगर साम्राज्य की यात्रा किया।
(6) डोमिंगो पायस और बारबोसा:- ये दोनों पुर्तगाल के रहने वालें थें जिन्होनें कृष्णदेवराय के शासनकाल के दौरान विजयनगर साम्राज्य की यात्रा किया।
(7) फर्नाडिस नूनिजः- यह पुर्तगाली यात्री, इतिहासकार और घोड़े का व्यापारी था। इन्होनें अच्युतदेवराय के शासनकाल के दौरान विजयनगर साम्राज्य की यात्रा किया |
(8) निकितिन (1470-1474):- यह रूसी घोड़ों का व्यापारी था। इसने मुहम्मद तृतीय के शासनकाल में बहमनी राज्य की यात्रा की ।
(9) बार्थेमा ( 1502-08):- पुर्तगाली यात्री था जो विजयनगर की यात्रा पर आया था।
(10) सीजर फ्रेडरिक (1567–1568):- पुर्तगाली यात्री सीतर फ्रेडरिक ने तालीकोटा के युद्ध के बाद विजयनगर साम्राज्य का भ्रमण किया ।
(11) राल्फ फिच (1583-1591 ) :-  यह फतेहपुर सीकरी और आगरा पहुँचने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी था। यह मुगल शासक अकबर के शासनकाल में भारत आया था।
(12) विलियम हॉकिन्स (1608-1611):- यह जहाँगीर के रबार में ब्रिटिश राजा जेम्स प्रथम का राजदूत बनकर आया ।
(13) सर टॉमस रो (1615-1618):- जहाँगीर के दरबार में आने वाले दूसरे शिष्टमंडल के नायक सर टॉमस रो अपने गुरू टैरी के साथ यहाँ लगभग तीन वर्ष तक रहा। माण्डू और अहमदाबाद की यात्रा के दौरान जहाँ के साथ रहा । "पूर्वी द्वीपों की यात्रा" नामक विवरण में इसने मुगल दरबार के षड्यंत्र एवं धोखाधड़ी का वास्तविक विवरण प्रस्तुत किया था । इसने मुगल सम्राट जहाँगीर से भारत में अंग्रेजी फैक्ट्री स्थापित करने का कानूनी अधिकार प्राप्त किया ।
(14) पियेत्रो देला वाले:- यह इतावली यात्री 1622 ई. में जहाँगीर के काल में सूरत पहुँचा । इन्होनें भारतीय धार्मिक सहिष्णुता और सत्ती प्रथा का विवेचना की ।
(15) फादर - एन्थाना मोंसेरातः- पुर्तगाली फादर मोंसेरात फादर एक्वाविका के साथ 1580 ई. में मुगल सम्राट अकबर के दरबार में आया था। फादर मोंसेरात को शाहजादा मुराद का शिक्षक नियुक्त किया गया था ।
(16) विलियम फिंच:- यह हॉकिन्स के साथ 1608 ई. में जहाँगीर के शासनकाल में सूरत आया। केवल विलियम फिंच ही ऐसा यात्री हैं, जिसने अनारकली की दंतकथा का उल्लेख किया है।
(17) पीटर मुण्डी (1630-1634 ) :- यह इटली यात्री शाहजहाँ के शासनकाल में भारत आया था। इसने शाहजहाँ के काल में पड़े अकाल का वर्णन किया है ।
(18) फ्रांसिस्को पेलसार्ट:- यह डच यात्री था, जो जहाँगीर के काल में भारत आया था ।
(19) बौप्टिस्ट ट्रैवर्नियर ( 1638-1663 ) :- यह फ्रांसीसी यात्री था, जिन्होनें 6 बार भारत की यात्री की । यह पेशे से जौहरी था । (हीरे का व्यापारी)
(20) निकोलाओ मनूची (1653-1708) :- यह इटली का था। इसने भारत आकर शाहजादा द्वारा शिकोह की सेना में तोपची के रूप में नौकरी की। दाराशिकोह की मृत्यु के बाद इसने चिकित्सक का पेशा अपना लिया । "स्टोरियो दो मोगोर" नामक संस्मरण लिखा। इसे 17वीं सदी का दर्पण कहा जाता है।
(21) फ्रांसिस वर्नियर ( 1656 - 1717 ) :- यह फ्रांसीसी यात्री पेशे से चिकित्सक था। इसने मुगल साम्राज्य का विशद इतिहास " Travel in the Mughal Empire" नाम से किया है।

पुरातात्विक साक्ष्य

1. कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोपड़ा कुतुबुद्दीन ऐवक
2. कुतुबमीनार कुतुबुद्दीन ऐबक (इल्तुतमिश ) ( F. S. T, सिकंदर लोदी, आर स्मिथ)
3. लाल महल बलवन
4. अलाई दरवाजा अलाउद्दीन खिलजी
5. उखा मस्जिद मुबारक शाह (राजस्थान)
6. तुगलकाबाद का किला गयासुद्दीन तुगलक
7. गयासुद्दीन का मकबरा गयासुद्दीन तुगलक
8. फिरोजशाह कोटला दुर्ग F.S.T
9. मोठ का मस्जिद सिकंदर लोदी के प्रधानमंत्री मियाँभुवा
10. जहाँपनाह नगर M. B. T दिल्ली
11. शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा M. B. T दिल्ली
12. अतारकिन का दरवाजा इल्तुतमिश (जोधपुर)
13. सुल्तानगदी अथवा नासिरूद्दीन का मकवरा (दिल्ली) इल्तुतमिश
14. जमैयत खाना मस्जिद और हजार खंभा महल अलाउद्दीन खिलजी
15. आदिलाबाद का किला M.B.T दिल्ली

मुगलकालीन इमारतें एक नजर में

इमारतें स्थान शासक
काबुली बाग में स्थित मस्जिद पानीपत बाबर
जामी मस्जिद सम्भल (रूहेलखंड ) बाबर
आगरे की मस्जिद आगरा (लोदी किले के भीतर) बाबर
बाबरी मस्जिद आयोध्या बाबर के सेनापति मीर बकी
फतेहाबाद की मस्जिद पंजाब (हिसार जिला) हुमायूँ
दीनपनाह नगर (धर्म का शरण - स्थल) दिल्ली हुमायूँ
पुराणा किला दिल्ली शेरशाह
किला-ए-कुहना (पुराने किले के भीतर) दिल्ली शेरशाह
शेरगढ़ या दिल्ली शेरशाही दिल्ली शेरशाह
शेरसूर नगर कन्नौज को बरबाद करके शेरशाह
रोहतासगढ़ का किला उत्तरी-पश्चिमी सीमा प्रांत शेरशाह
शेरशाह का मकबरा सासाराम (बिहार) शेरशाह
हुमायूँ का मकबरा दिल्ली हाजी बेगम ( अकबर की सौतेली माँ)
आगरा का किला आगरा अकबर
जहाँगीर महल आगरा अकबर
अकबरी महल आगरा अकबर
जहाँगीरी महल फतेहपुर सीकरी अकबर
दीवाने - आम फतेहपुर सीकरी अकबर
दीवाने-खास फतेहपुर सीकरी अकबर
पंचमहल (हवामहल) फतेहपुर सीकरी अकबर
तुर्की सुल्तान का महल फतेहपुर सीकरी अकबर
मरियम महल फतेहपुर सीकरी अकबर
जामा मस्जिद फतेहपुर सीकरी अकबर
बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सीकरी अकबर
शेख सलीम चिश्ती का मकबरा फतेहपुर सीकरी अकबर
इस्लामशाह का मकबरा (शेख सलीम चिश्ती का पौत्र) फतेहपुर सीकरी अकबर
लाहौर का किला लाहौर अकबर
इलाहाबाद में 40 स्तम्भों वाला किला ( अकबर कालीन अंतिम इमारत) इलाहाबाद अकबर
अकबर का मकबरा सिकन्दरा जहाँगीर
ऐतमादुद्यौला का मकबरा आगरा नूरजहाँ
जहाँगीर का मकबरा शहादरा (लाहौर) नूरजहाँ

शाहजहाँ कालीन आगरे की इमारते 

दीवाने - आम आगरा शाहजहाँ
दीवाने-खास आगरा शाहजहाँ
मच्छी भवन आगरा शाहजहाँ
शीश महल आगरा शाहजहाँ
खास महल आगरा शाहजहाँ
शाह बुर्ज आगरा शाहजहाँ
नगीना मस्जिद आगरा शाहजहाँ
मोती मस्जिद आगरा शाहजहाँ
जामी मस्जिद आगरा जहाँआरा

शाहजहाँ कालीन दिल्ली की इमारते 

शाहजहाँनाबाद दिल्ली शाहजहाँ
जामा मस्जिद दिल्ली शाहजहाँ
लाल किला दिल्ली शाहजहाँ
दीवाने - आम दिल्ली शाहजहाँ
दीवाने-खास दिल्ली शाहजहाँ
मोती महल दिल्ली शाहजहाँ
हीरा महल दिल्ली शाहजहाँ
रंग महल दिल्ली शाहजहाँ
नहरे - बहिश्त दिल्ली शाहजहाँ
★ आगरे की मोती मस्जिद शाहजहाँ ने बनवाया था जबकि दिल्ली में लाल किले के अंदर मोती मस्जिद ( पुर्णतः संगमरमर) औरंगजेब ने बनवाया था ।

लाहौर के किले में स्थित शाहजहाँ कालीन इमारते 

दीवाने - आम लाहौर शाहजहाँ
शाहबुर्ज लाहौर शाहजहाँ
शीश महल लाहौर शाहजहाँ
नौलखा महल लाहौर शाहजहाँ
ख्वाब महल लाहौर शाहजहाँ

औरंगजेब कालीन इमारते

रबिया -उद्-दुर्रानी का मकबरा औरंगाबाद औरंगजेब
बादशाही मस्जिद (बीबी का मकबरा) लाहौर औरंगजेब
मोती मस्जिद (लाल किले के भीतर) दिल्ली औरंगजेब

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

1. तारीख-ए-उल-हिन्द की रचना की गई है-
(a) हसन निजामी
(b) अलबरूनी
(c) जियाउद्दीन बरनी
(d) अत्री सईद
2. चचनामा अरबों की सिंध विजय की जानकारी का मूल्य स्त्रोत है। यह ग्रंथ मूलतः किस भाषा में लिखा गया है ?
(a) अरबी 
(b) फारसी
(c) हिन्दी
(d) संस्कृत
3. दिल्ली सल्तनत के प्रारंभिक इतिहास की जानकारी ताज-उल-मासिर नामक ग्रंथ से मिलती है इसकी रचना किसने की है ?
(a) हसन निजामी
(b) मिन्हाज - उल - सिराज
(c) जियाउद्दीन बरनी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. 'तूतीनामा' के रचनाकार कौन थे ?
(a) फिरदौसी
(b) बरनी
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) जिया नक्शवी
5. खजायन-उल-फुतूह किसकी रचना है ?
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) अहमद बादगार
(c) इन्नबतूता
(d) अमीर खुसरो
6. बादशाहनामा का लेखक निम्नलिखित में से कौन है ? 
(a) अब्दुल हामिद लाहौरी
(b) अबुल फजल
(c) शाहजहाँ
(d) सादुल्लाह खान
7. 'प्रद्युम्नाभ्युदय' नामक नाट्क की रचना किसने की हैं ? 
(a) रवि वर्मन 
(b) जयदेव
(c) विद्यानाथ
(d) कल्हण
8. 'आलमगीरनामा' नामक ग्रंथ का संकलन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया है ? 
(a) गुलबदन बेगम 
(b) मुहम्मद काजिम
(c) जहाँगीर
(d) अब्दुल कादिर बदायूँनी
9. 'हम्मीर महाकाव्य' की रचना किसने की है ? 
(a) जयदेव
(b) भास्कराचार्य 
(c) चंद्रबरदाई 
(d) नयन चंद्रसूरी
10. 'तारीख-ए-शेरशाही' की रचना किसने की है ? 
(a) मलिक मो. जावसी 
(b) शेरशाह सूरी
(c) इस्लामशाह
(d) अब्बास खाँ शेरवानी
11. तुजुक -ए-बाबरी में बाबर ने किस मुस्लिम राज्य की चर्चा नहीं की है ? 
(a) दिल्ली 
(b) विजयनगर
(c) बहमनी
(d) बंगाल
12. 'अकबरनामा' की रचना किसने की हैं ? 
(a) अबुल फजल 
(b) अकबर
(c) फरिश्ता
(d) निजामुद्दीन अहमद
13. भारत की जलवायु, रहन-सहन, कृषि इत्यादि का वर्णन 'नूहसिपहर' नामक ग्रंथ में है यह ग्रंथ किसकी कृति है ?
(a) अमीर खुसरो 
(b) ईशामी
(c) भीमसेन
(d) आनंद भट्ट
14. इब्नबतूता के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) उसने दिल्ली के सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक की कला एवं साहित्य के एक दयाशील संरक्षक के रूप में ख्याति से आकर्षित होकर दिल्ली की ओर प्रस्थान किया ।
(b) वह मुल्तान और कच्छ के रास्ते दिल्ली पहुँचा
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने उसे दिल्ली का काजी नियुक्त किया।
(d) श्रीलंका में भी उसे काजी का पद प्रदान किया गया ।
15. कुतुबमीनार को चार मंजिला बनाने का श्रेय किसे जाता है ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) सिंकंदर लोदी
16. राजस्थान के बयाना में 'उरवा मस्जिद' बनवाया गया है।
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलवन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुबारक शाह खिलजी
17. भारत में मुस्लिम शासन - व्यवस्था का वास्तविक संस्थापक माना जाता है ?
(a) अरबों को
(b) तुर्कों को
(c) मंगोलो को
(d) मध्य यूरोपीय को
18. मार्कोपोलो की भारत यात्रा (1271 ईसवी) ने यूरोप में किस कारण से अत्यधिक ख्याति प्राप्त की ?
(a) उसके द्वारा भारत के लिए सुरक्षित मार्ग की खोज करने के लिए
(b) उसके द्वारा भारत के अनेक राजाओं के साथ मैत्रीपूर्ण स्थापित करने के लिए बंध
(c) पूर्वी देशों में व्यापारिक, धार्मिक और सामाजिक अवस्थाओं के विवरण के लिए
(d) उपर्युक्त सभी
19. प्राचीन भारत की अपेक्षा मध्यकालीन भारत का इतिहास अधिक सरलता से जाना जा सकता है, जिसका मुख्य कारण है ?
(a) इतिहासकारों की बहुतायत
(b) साहित्यिक स्त्रोतों की उपलब्धता
(c) मृद्भाडों की बहुतायत
(d) इनमें से कोई नहीं
20. अरबों द्वारा सिंघ की विजय का इतिहास हमें किस ऐतिहासिक रचना से सर्वप्रथम मिलता है ? 
(a) तुगलकनामा
(b) रेहेला
(c) अखबार अलसिन चलहिंद
(d) चचनामा
21. किस विदेशी यात्री को प्रकृति प्रेमी माना जाता है, जिसने अपनी रचनाओं में भी पशु-पक्षियों वनस्पति आदि का सुंदर वर्णन किया है ?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) मार्कोपोलो
(d) अब्दुर्रज्जाक
22. मुगलकाल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बादशाहनामा शाहजहाँ के काल में लिखी गई ।
2. विलियम जोंस द्वारा अकबरनामा का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा /से सही है/ हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 
23. किसकी आत्मकथा के बारे में इतिहासकार लेनपुल ने लिखा है कि "उसकी आत्मकथा उन बहुमूल्य लेखों में से एक हैं, जो समस्त युगों में बहुमूल्य रही है।" 
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) हुमायूँ
(c) बाबर
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से वह कौन-सी पहली रचना है जिसमें आज के अर्थ में इतिहास के बहुत से लक्षणों का बोध होता है ?
(a) मूषिकवंश
(b) हर्षचरित
(c) विक्रमांकदेवचरित
(d) राजतरंगिणी
25. आदिलाबाद के किले का निर्माण किसने करवाया था ? 
(a) मो. बिन तुगलक 
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश
26. दिल्ली स्थित सुल्तानगढ़ी अथवा नासुरूद्दीन के मकबरे के निर्माण कर्त्ता कौन है ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) रजिया सुल्तान
(c) इल्तुतमिश
(d) बलवन
27. शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) जोधपुर 
(c) उदयपुर
(d) दिल्ली
28. 'महाभारत' का बंगला भाषा में प्रथम अनुवाद किसने किया?
(a) हुसेन शाह 
(b) काशी राम दास
(c) कृतिवास
(d) मालधर बसु
29. मुसलीम कानून की पुस्तक 'मुबईयान' की पद शैली में रचना किसने की है ?
(a) गुलबदन बेगम 
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) मुल्ला दाउद
30. 'चु-फान-ची' नामक पुस्तक रचना है ?
(a) इत्तिंग
(b) फाहयान
(c) हेवनसंग
(d) चाऊ जू कुआ
31. निकितिन किस साम्राज्य की यात्रा पर आया था ?
(a) विजयनगर
(b) बहमनी
(c) मुगल
(d) इनमें से कोई नहीं
32. 'सीजर फेड्रीक' किस देश के यात्री थे ?
(a) रूस
(b) पुर्तगाल
(c) इटली
(d) फारस
33. भारत आने वाला प्रथम अंग्रेज व्यापारी कौन था ?
(a) राल्फ फिंच
(b) विलियम हाकिस
(c) सर टॉमस रो
(d) मुजसेरा
34. पिटर मुंडी कहाँ का यात्री था ?
(a) पुर्तगाल
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) स्पेन
35. जहाँगीर की 'प्रेयशी' अनारकली की दंत कथा का उल्लेख करने वाला एक मात्र विदेशी यात्री कौन था ?
(a) हॉकिंस 
(b) एडवर टैरी
(c) पीटर मुंडी
(d) विलियम फिंच
36. 'ट्रेवल्स इन इंडिया' किसकी रचना है ?
(a) फ्रांसिस्को पेलसार्ट 
(b) जीन बैप्टिस्ट ट्रैवर्नियर
(c) निकोलो मनूची
(d) फ्रांसिस वर्नियर
37. सत्रहवी (17 वी) सदी का दर्पण भारत के किस ग्रंथ को कहा जाता है ?
(a) ट्रेवल इन द मुगल एम्पायर
(b) टेवल्स इन इण्डिया
(c) स्टोरियो दो मोगोर
(d) इनमें से कोई नहीं
38. आगरे के मस्जिद का निर्माण किसने करवाया है ?
(a) बाबर
(b) हूमायूँ
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
39. पंजाब के हिसार जिला में स्थित फतेहाबाद मस्जिद का निर्माण किसने करवाया है ?
(a) बाबर
(b) हूमायूँ
(c) शेरशाह 
(d) अकबर
40. कन्नौज को बर्बाद करके शेरसूर नगर स्थापित किसने किया ?
(a) हुमायू
(b) बाबर
(c) शेरशाह
(d) अकबर
41. 'फतेहपुर सीकरी' में बुलंद दरवाजा का निर्माण किसने करवाया है ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) नूरजहाँ
(d) शेरशाह
42. आगरा के 'नगीना मस्जिद' का निर्माण किसने करवाया ?
(a) अकबर 
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
43. दिल्ली में लाल किले के अंदर मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
(a) शाहजहां
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
44. 'महाभारत' का फारसी भाषा में अनुवाद किसने करवाया ? 
(a) बदयूँनी
(b) नकीब खाँ
(c) अब्दुल कादिर
(d) इनमें सभी
45. अथर्ववेद का फारसी भाषा में अनुवाद किसने कराया ?
(a) हाजी इबराहीम सरहिंदी
(b) राजा टोडरमल
(c) दाराशिकोह
(d) अबुल फजल
46. गणित की पुस्तक लीलावती का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया ?
(a) फैजी
(b) मौलाना शाह
(c) फायदा खाँ
(d) अब्दुल रहीम खाने खाना
47. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था?
(a) अबूबकर कूफी 
(b) अलबरूनी
(c) बरूद्दीन 
(d) सिराज अफूक
48. किताब - उल - हिंद का हिन्दी भाषा में अनुवाद किसने किया है ?
(a) सचाऊ
(b) एडवंड साची
(c) रजनीकांत शर्मा
(d) अशोक मेहता
49. भारतीय में क्रमबंध इतिहास लिखने की परम्परा को विकसित करने का श्रेय प्राप्त है। 
(a) तुर्क 
(b) मुगल
(c) अरबी
(d) A और B
50. अलबरूनी ने कितने प्रकार के चंडालो का उल्लेख किया है ? 
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 7
51. इस्लामी दुनिया का सबसे बुद्धिमान मूर्ख किस बादशाह को माना जाता है ? 
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोजशाह तुगलक 
(c) बलवन
(d) ग्यासुद्दीन तुगलक
52. प्रथम मुस्लीम कवि कौन था जिसने हिन्दी शब्दो का खुलकर प्रयोग किया
(a) आमीर खुसरो
(b) हुसैन सलीम
(c) मिर्जा हैदर
(d) इनमें से कोई नहीं
53. "राजकीय मुकुट का प्रत्येक मोती गरीब किसान की अश्रुपूरित आँखो से गिरी हुई रक्त की घनीभूत बूंद है।" किसने कहा है ? 
(a) अलबरूनी
(b) अमीर खुसरो
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से कौन अमीर खुसरो की रचना नही है?
(a) किरान-उस सदायन 
(b) मिफता उल फुतुह
(c) आशिफा 
(d) तूर्तीनामा
55. जियाउद्दीन बरनी ने किस सुल्तान के विषय में यह कहा कि उसके शासन काल में प्रत्येक हिन्दु का घर टकसाल बन गया था।
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) ग्यासुद्दीन तुगलक
56. मिन्हाज ने किस सुल्तान के विषय में यह कहा कि- "कोई भी राजा इतना दयालु सहानुभूति रखने वाला, विद्वानो तथा वृद्धो के प्रति श्रद्धालु राजा अपने प्रयासो से कभी साम्राज्य पर आसीन नही हुआ।”
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रजिया सुल्तान
(d) बलवन
57. शाहनामा के रचियता कौन है ?
(a) अलबरूनी
(b) फिरदौसी
(c) फरूखी
(d) उत्बी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here