General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | अरबों द्वारा सिंध पर विजय
- भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमण 711 ई. में उबैदुल्लाह के नेतृत्व में हुआ। इसके बाद 711 ई. में ही बुदैल के । नेतृत्व में दूसरा आक्रमण हुआ। ये दोनों ही आक्रमण असफल हुए।
- 712 ई. में मोहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में पहला सफल मुस्लिम आक्रमण भारत पर हुआ। उस समय सिंध पर दाहिर का शासन था जो राजा चच का वंशज था ।
- भारत में मुस्लिम शासन की स्थापना का श्रेय अरबों की अपेक्षा तुर्कों को दिया जाता है ।
- 8वीं शताब्दी ई. की भारत में सबसे महत्वपूर्ण घटना सिंध के उपर अरब आक्रमण था।
- सिंध की राजधानी ब्राह्मणवाद / आरोह थी ।
- अरबों की सिंध विजय वृतांत “चचनामा” नामक ग्रंथ में वर्णित है जिसकी रचना अली अहमद ने किया है। अरबी भाषा में इसकी रचना अबु मुआसिर ने किया है ।
उदेश्यः- इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार और लूट की धनराशी से धनवान बनना ।
- मुहम्मद बिन कासिम 713 ई. में मुल्तान का विजय किया यहाँ से उसे अत्यधिक सोना मिला जिस कारण मुल्तान को "स्वर्णनगरी" कहा जाने लगा ।
- सिंध के पूर्व गुर्जर प्रतिहार जैसा शक्तिशाली राज्य होने के कारण अरबी सत्ता का विस्तार सिंध से बाहर नहीं हो # सका।
- 714 ई. में अरब जगत में राजनीतिक संकट उत्पन्न होने के कारण मुहम्मद बिन कासिम वापस अरब बुला लिया गया एवं रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई।
- मुल्तान एवं सिंध में अरबी लोग स्थायी रूप से रहने लगें और "करमातिया' नामक एक संप्रदाय का उदय हुआ ।
नोटः– अरबों को यह श्रेय दिया जाता है कि उसने चीन द्वारा अविष्कृत कागज, कंपास, छपाई खाना, बारूद आदि के ज्ञान को यूरोप पहुँचाया।
- सिंध विजय के प्रभाव के संबंध में लेनपूल ने कहा है कि "सिंध को अरबों ने विजित तो किया, किंतु यह विजय ऐतिहासिक और इस्लाम धर्म की घटना मात्र ही रही।"
- सिंध विजय से भारत में राजनीतिक क्षेत्रों में एक नए कर का प्रचलन हुआ जिसे "जजिया कर” कहा जाता था। यह एक प्रकार का सुरक्षात्मक कर था जो गैर मुस्लमानों से लिया जाता था । यह कर महिला, बच्चा, अपाहिज बेरोजगार, ब्राह्मण से नहीं लिया जाता था । इस कर को लगाने का श्रेय मुहम्मद बिन कासिम को जाता है।
- अरबों ने सिंध में उँट पालन और खजूर उत्पादन का प्रचलन किया ।
- पंचतंत्र का अरवी अनुवाद कलिलावादिम्ना नाम से किया गया।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमण कब हुआ ?
(a) 710 ई.
(b) 711 ई.
(c) 712 ई.
(d) 713 ई.
2. भारत पर सर्वप्रथम सफल मुस्लिम आक्रमण कब हुआ ?
(a) 710 ई.
(b) 711 ई.
(c) 712 ई.
(d) 713 ई.
3. सिंध पर जब अरबी मुसलमानो का आक्रमण हुआ उस समय कश्मीर में किस वंश का शासक था।
(a) कार्कोट वंश
(b) उत्पल वंश
(c) लोहार वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
4. चीन द्वारा अविष्कृत कागज, कपास, छपाई खाना, इत्यादि के शान को यूरोप तक पहुँचाने का श्रेय किसे जाता है।
(a ) ईरानी
(b) तुर्क
(c) अरब
(d) इनमें से कोई नहीं
5. अरबों द्वारा भारत विजय का कारण था ?
(a ) देश में सर्वोच्च शक्ति का अभाव
(b) सिंध शासक दाहिर की अदूरदर्शिता
(c) मुसलमान नेतृत्व का कुशल होना
(d) उपर्युक्त सभी
6. अरब आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के समय का राजा था ?
(a) यशोवर्मन
(b) दाहिर
(c) चाय
(d) अर्जुन
7. किसके नेतृत्व में अरबो ने सिंध पर पहला सफल अभियान किया ?
(a) अब्दुल्ला बिन उमर
(b) अल हरीस
(c) अल मुहल्लब
(d) मुहम्मद बिन कासिम
8. मुहम्मद बिन कासिम ने सर्वप्रथम सिध के किस क्षेत्र को जीता?
(a) देवल
(b) सहबन
(c) रावर
(d) आरोर
9. किस अभियान के दौरान उस क्षेत्र को जीतकर मुहम्मद बिन कासिम ने राजा दाहिर की दूसरी विधवा पत्नी लाड देवी और दाहिर की दो पुत्रियो सूर्या देवी और परमल देवी को बंदी बनाकर दमिश्क में खलीफा के पास भेजा जो अंत में उसकी मृत्यु का कारण बनी ?
(a) आरोर
(b) ब्राह्मणवाद
(c) रावर
(d) देवला
10. सिंध की विजय के प्रभाव के संबंध में किसने कहा कि "सिंध को अरबो ने विजित तो किया, किंतु यह विजय ऐतिहासिक और इस्लाम धर्म की घटना मात्र ही रही।"
(a) लेनपूल
(b) हेबल
(c) डॉ. ईश्वरी प्रसाद
(d) इनमें से काई नहीं
11. 'पंचतंत्र' का अरबी अनुवाद किस नाम से किया गया है?
(a) ब्रह्मसिद्धांत
(b) खंडनखंडरखाद्य
(c) कालिलावादिम्ना
(d) इनमें से कोई नहीं
12. अरबो ने सिंध में किन दो का प्रचलन प्रारंभ किया ?
(a) बकरी पालन और आलू उत्पादन
(b) गाय पालन और मशरूम उत्पादन
(c) भैंस पालन और बादाम उत्पादन
(d) ऊँट पालन और खजूर उत्पादन
13. भारत में सर्वप्रथम किस मुसलमान आक्रमणकारी ने जजिया कर' वसूला
(a) बावर
(b) मुहम्मद बिन कासिम
(c) मुहम्मद गौरी
(d) महमूद गजनवी
14. मो. बिन कासिम के किस अभियान के दौरान दाहिर मारा गया
(a) देवल अभियान
(b) मुल्तान अभियान
(c) रावर अभियान
(d) ब्रह्मणवाद अभियान
15. अरबी मुसलमानो ने सिंध के किस शहर को 'स्वर्ण नगरी' को उपमा दी
(a) मुल्तान
(b) देवल
(c) निरूम
(d) संहबन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..