General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | सूरी वंश (1540-1555)

सूरी वंश (1540-1555)

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | सूरी वंश (1540-1555)

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | सूरी वंश (1540-1555)

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये एवं कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चयन करें- 
1. शेरशाह का बचपन का नाम 'फरीद खाँ' था।
2. शेरशाह का आरंभिक शिक्षा जौनपुर में संपन्न हुई।
3. शेरशाह को 'शेर खाँ' की उपाधि बहार खाँ लोहानी ने प्रदान किया।
4. शेरशाह ने चंदेरी के युद्ध में मुगलों के विरूद्ध लड़ा था।
उपर्युक्त में से कौन-सा / से सत्य है/हैं ?
(a) 1, 2 एवं 4
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 3 एवं 4
(d) उपर्युक्त सभी
2. अकबर का पुर्वगामी/ अग्रगामी किसे माना जाता है ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) अशोक
(c) शेरशाह सूरी
(d) फिरोजशह तुगलक
3. किस युद्ध के जीतने के पश्चात् फरीद खाँ या शेर खाँ ने शेरशाह की उपाधि धारण की ?
(a) कन्नौज
(b) चौसा 
(c) कालिंजर
(d) मालवा
4. पद्मावती नामक ग्रंथ की रचना किसने किया था ?
(a) मलिक मुहम्मद जायसी
(b) धोयी
(c) अब्बास खाँ शेखानी
(d) अब्दुल हमीद लाहौरी
5. द्वितीय अफगान साम्राज्य की स्थापना भारत में किसने किया था ?
(a) बहलोल लोदी 
(b) शेरशाह सूरी
(c) मुहम्मद लोदी
(d) अहमद शाह अब्दाली
6. निम्नलिखित में से शेरशाह सूरी द्वारा किया गया वह कौन-सा अभियान था जिसे शेरशाह के चरित्र पर काला धब्बा के समान माना जाता है ?
(a) मालवा अभियान 
(b) मारवाड़ अभियान
(c) कालिंजर अभियान
(d) रायसीन अभियान
7. हेमू निम्नलिखित में से सूरी वंश के किस शासक का प्रधानमंत्री था ?
(a) जलाल खाँ
(b) मुबरिज खाँ
(c) सिकंदर शाह सूरी
(d) शेरशाह सूरी
8. शेरशाह के शासनकाल में प्रांतों को क्या कहा जाता था ?
(a) सूबा
(b) ग्राम
(c) परगना
(d) जिला
9. शेरशाह ने किसके निरीक्षण में राज्य की भूमि की वास्तविक माप करवाया था ?
(a) अहमद खाँ
(b) मुजारिज खाँ
(c) टोडरमल
(d) इस्लाम शाह
10. निम्नलिखित में से किस शासक ने पट्टा और कबुलियत प्रथा का प्रचलन किया ?
(a) सिकंदर सूरी
(b) अकबर
(c) शेरशाह सूरी
(d) इब्राहिम लोदी
11. विचार कीजिये:-
1. शेरशाह की लगान व्यवस्था मुख्यरूप से रैयतवाड़ी थी।
2. शेरशाह के शासनकाल उत्पादन 1/3 भाग कर के रूप में लिया जाता था।
3. सूरी वंश के अंतर्गत प्रशासन की सबसे छोटी इकाई 'ग्राम' होती थी।
4. दीवान-ए-बरीद के अधिकारी को बरीद-ए-मूमलिक कहा जाता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(a) 1, 2 एवं 4 
(b) 1, 2, 3 एवं 4
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3
12. 'सराय' क्या था ?
(a) अस्पताल
(b) यात्रियों के ठहरने हेतु किया गया प्रबंध
(c) गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए एक प्रकार का मदरसा
(d) न्याय व्यवस्था के अन्तर्गत एक प्रकार के अदालत ।
13. निम्नलिखित में से किसका निर्माण शेरशाह सूरी द्वारा नहीं किया गया था ?
(a) रोहतासगढ़ का किला
(b) किला-ए-कुहना
(c) रंगमहल
(d) इनमे से कोई नहीं
14. शेरशाह सूरी के बचपन का नाम था ?
(a) टीपू 
(b) शेर खाँ
(c) फरीद खाँ
(d) इनमे से कोई नहीं
15. फरीद जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी ?
(a) सहसाराम (सासाराम)
(b) पटना
(c) जौनपुर
(d) लाहौर
16. शेरशाह की 'प्रशासनिक व्यवस्था' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. परगना, सिकंदर के अधिकार में था।
2. मुसिफ, भूराजस्व की वसूली की देख-रेख करता था।
3. शेरशाह ने सोने चाँदी और तांबे के सिक्के चलवाएँ।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा /से सही है / हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
17. चाँदी का 'रुपया' किसने शुरू किया ? 
(a) अकबर
(b) शेरशाह 
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी 
18. शेरशाह के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(a) उसे अपने पिता से जौनपुर की जागीर मिली।
(b) वह मुहम्मद-बिन-तुगलक के बाद उत्तर भारत में बड़ा साम्राज्य स्थापित करने वाला शासक बना।
(c) उसने कश्मीर तक साम्राज्य विस्तार किया था ।
(d) उसके द्वारा बनवाई गई सड़कों व सरायों को साम्राज्य की धमनियाँ कहा गया।
19. शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है ? 
(a) सासाराम 
(b) दिल्ली
(c) कालिंजर
(d) सोनारगाँव
20. निम्नलिखित में से किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था 2
(a) दिल्ली की किला - ए - कुहना मस्जिद
(b) जौनपुर की अटाला मस्जिद
(c) गौर की बारा सोना मस्जिद
(d) दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
21. “मात्र एक मुट्ठी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता।" इस कथन का संबंध है ? 
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) औरंगाबाद से से
(c) शेरशाह से
(d) अलाउद्दीन खिलजी
22. शेरशाह के शासनकाल में गाँव के प्रशासन के लिए अधिकारी था-
(a) मुकद्दम 
(b) शिकदार
(c) सूबेदार
(d) इनमे से कोई नहीं
23. शेरशाह की लगान व्यवस्था थी ?
(a) महालवाड़ी
(b) रैय्यतवाड़ी
(c) स्थायी बंदोबस्त
(d) इनमे से कोई नहीं
24. किस मध्यकालीन शासक ने 'रूपिया' का प्रचलन कराया ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी 
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह सूरी
(d) बलवन
25. निम्नलिखित में से किस शासक ने भिन्न-भिन्न प्रकार की फसलों में राज्य का हिस्सा निर्धारित करते हुए दरों की सूची तैयार की थी ? 
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) शेरशाह
(d) अलाउद्दीन खिलजी
26. शेरशाह के समय तांबे के 'दाम' और 'चाँदी' के 'रुपया' का विनिमय दर क्या थी ? 
(a) 16 : 1 
(b) 32 : 1
(c) 48 : 1
(d) 64 : 1
27. ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है-
(a) कोलकाता व मुंबई
(b) दिल्ली व चेन्नई
(c) कोलकाता व अमृतसर
(d) लुधियाना तिरूपति
28. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले 'हजरत-ए- आला' की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की ? 
(a) बहलोल लादी
(b) सिकंदर लोदी
(c) शेरशाह सूरी
(d) इस्लामशाह सूरी
29. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था-
(a ) शेरशाह ने
(b) अलाउद्दीन हुसैनशाह
(c) इब्राहिम लोदी ने
(d) शहजादा
30. 'जाब्ती प्रणाली' किसकी उपज थी ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक 
(b) सिकंदर लोदी
(c) शेरशाह
(d) अकबर
31. शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी- 
(a) सहसराम / सासाराम 
(b) पटना
(c) हाजीपुर
(d) खवासपुर
32. दक्षिण बिहार का वास्तविक शासक बनकर शेर खाँ ने उपाधि धारण की ?
(a) हजरत-ए-आला 
(b) अमीन-उद्-दौला
(c) शेरशाह
(d) इनमे से कोई नहीं
33. किस अभियान के समय अचानक बारूद में विस्फोट हो जाने के कारण शेरशाह की मृत्यु हो गई ?
(a) रायसीन अभियान के समय
(b) मालदेव की सेनाओं से संघर्ष के समय
(c) चित्तौड़ अभियान के समय
(d) कालिंजर अभियान के समय
34. शेरशाह के बारे में क्या असत्य है ?
(a ) शेरशाह ने उपज का 1/3 भाग कर के रूप में निर्धारित किया।
(b) शेरशाह के समय में किसानों को 'जरीबाना' (सर्वेक्षण शुल्क ) तथा महासिलाना (कर संग्रह शुल्क ) भी चुकाना पड़ता था। 
(c) भूमि की पैमाइश हेतु शेरशाह ने 32 अंक वाले सिकंदरी गज एवं सन् की डंडी का प्रयोग किया।
(d) शेरशाह ने सासाराम में एक सुंदर किले का निम्प्रण करवाया।
35. शेरशाह कालीन प्रशासन में 'फोतदार' था-
(a) कोषाध्यक्ष
(b) फौजदारी मामलों का प्रधान
(c) दीवानी मामलों का प्रधान
(d) इनमे से कोई नहीं
36. शेरशाहकालीन प्रशासन में कानूनगो का काम था- 
(a) भूमि संबंधी रिकार्डों के रखना
(b) भू-राजस्व वसूल करना 
(b) a और b दोनों
(d) a तथा b में से कोई नहीं
37. किसने शेरशाहकालीन ग्राम प्रशासन के संदर्भ में कहा एक जराक्षीण मृत्युमुख में पहुँचने ही वाली वृद्धा अपने सिर पर स्वर्णाभूषणों से भरा टोकरा रखे यात्रा पर निकल पड़े, तब भी किसी चोर या लुटेरे की हिम्मत तक नहीं हुई कि वह बुढ़िया के पास भटक भी जाए क्योंकि उन्हें मालूम है कि इसके लिए शेरशाह कितना बड़ा दण्ड दे सकता है ?
(a) अब्बास खाँ सेरवानी
(b) मोरलैंड
(c) परमात्मा शरण
(d) के. आर. कानूनगो
38. "शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क व सराय अफगान साम्राज्य की धमनियाँ थी"- यह किसकी उक्ति है ? 
(a) मोरलैंड
(b) परमात्मा शरण
(c) अब्बास खाँ सेरवानी
(d) के. आर. कानूनगो
39. शेरशाह के भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ क्या सही नहीं है ?
(a) भू-सर्वेक्षण के आधार पर एक रजिस्टर खसरा खत्यान तैयार किया गया।
(b) 'राई' (भू-राजस्व निर्धारण के लिए फसल दरों की सूची) लागू किया गया।
(c) उपज के आधर पर भूमि की तीन श्रेणियाँ उत्तम, मध्यम एवं निम्न |
(d) भू-राजस्व की दर उपज का 1/6 भाग तय किया गया।
40. शेरशाह ने 'अशर्फी' 'रूपया' दाम नामक नये सिक्के चलवाएँ व जिन धातुओं से बने होते थे वे हैं:- 
(a) सोना, चाँदी, ताँबा 
(b) सोना, ताँबा, चाँदी
(c) ताँबा, चाँदी, सोना
(d) चाँदी, चाँदी, तांबा
41. सूर वंश के हिन्दू प्रधानमंत्री हेमू पहले रेवाड़ी के बाजार में नमक बेचा करता था। मगर वह बहुत प्रतिभा सम्पन्न था। उसने अपने जीवन में लड़ी गयी 24 लड़ाइयों में से 22 को जीता था। हेमू ने किस उपलक्ष्य में विक्रमादित्य की उपाधि धारण की ? 
(a) आगरा दिल्ली पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में
(b) हुमायूँ को हराने के उपलक्ष्य में 
(c) अकबर को हराने के उपलक्ष्य में
(d) इनमे से कोई नहीं
42. शेरशाह द्वारा जारी रूपये के बारे में किस इतिहासकार ने लिखा है कि- "यह रूपया वर्त्तमान ब्रिटिश मुद्रा- प्रणाली का आधार है। " 
(a) कनिंघम 
(b) स्मिथ
(c) कानूनगो
(d) ए. एल. श्रीवास्तव
43. अधोलिखित में से किस विद्वान ने शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित सासाराम के मकबरे को ताजमहल से भी सुन्दर कहा है-
(a) कनिंघम 
(b) स्मिथ
(c) कानूनगो
(d) ए. एल. श्रीवास्तव
44. मध्यकाल में जारीबाना का संबंध है- 
(a) सर्वेक्षण शुल्क से 
(b) कर संग्रह शुल्क से
(c) आयात शुल्क से
(d) टॉल टैक्स से
45. सूरी वंश का अंतिम शासक कौन था ? 
(a) इस्लामशाह 
(b) जलाल खाँ
(c) सिकंदर सूरी
(d) इनमे से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here