General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | मराठा साम्राज्य

मराठा के पूर्वज मेवाड़ के सिसोदिया वंश के शासक लोग हुआ करते थे। सिसोदिया वंश के शासक अपने आप को सूर्यवंशी कहा करता था ।

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | मराठा साम्राज्य

General Competition | History | (मध्यकालीन भारत का इतिहास) | मराठा साम्राज्य

मराठा के पूर्वज मेवाड़ के सिसोदिया वंश के शासक लोग हुआ करते थे। सिसोदिया वंश के शासक अपने आप को सूर्यवंशी कहा करता था ।

मराठो के उदय के कई सारे कारण थे जिसमें जदुनाथ सरकार, एम०जी राणडे, सरदेसाई जैसे इतिहासकारो का मानना है कि मराठा साम्रज्य का उदय औरंगजेब के हिन्दु विरोधी नीति के कारण हुआ ।

ग्रांट डफ नामक विद्धान ने मराठो के उत्पति को आकस्मिक अगिनकाण्ड की भाँति बताया है ।

मराठा साम्रज्य के संस्थापक के रूप में शिवाजी का विवरण देखने को मिलता है | शिवाजी का जन्म अप्रैल 1627 ई0 में महाराष्ट्र के पूणे के शिवनेर दूर्ग मे हुआ था। इनके पिता शाहजी भोसलें जबकि माता जीजा बाई थी कालांतर में शाहजी भोंसले ने तुकाबाई मोहित से विवाह किया । इस प्रकार तुकबाई माहिते शिवाजी के सौतेली माँ हुई। शाहजी भोसले अपनी उपेक्षित पत्नी जीजाबाई तथा शिवाजी को पूना का जागीर सौंप कर खुद बीजापूर के सुल्तान के अधीन नौकरी कर लिया इस प्रकार शिवाजी को अपने पिता शाहजी भोंसले से पुना की जागीर प्राप्त हुआ। शिवाजी के संरक्षक दादाजी कोंडदेव थे इन्हीं के दिशा-निर्देशन में शिवाजी ने हिन्दु धर्म तथा हिदुत्व की रक्षा की शपथ ली । दादाजी कोंडदेब के दिशा निदेर्शन में ही शिवाजी मात्र 18 वर्ष की उम्र में 1645 ई. तक राजगढ, कोण्डाना, तोरण जैसे किला को जीतकर अपने आकर्षक व्यक्तित्व का परिचय दिया । यह भी मराठा साम्म्रज्य के उदय का कारण बना। दादाजी कोंडदेव को शिवाजी का राजनीतिक गुरू माना जाता है इनका निधन 1647 ई में हो गया। शिवाजी के अध्यात्मिक गुरू गुरूरामदास थे इन्होने दासबोध नामक ग्रंथ की रचना किया है। रामदास महाराष्ट के भक्ति अदोलन के एक प्रमुख संत हुआ करते थे। शिवाजी का विवाह मात्र 13 वर्ष की अवस्था में 1640 ई. में साईबाई निम्बालकर के साथ हुआ । 

शिवाजी में 1656 ई. में रायगढ़ को अपनी राजधनी बनाया | और शासन करना शुरू किया शिवाजी की बढ़ रही शक्तियों को कुचलने हेतू बीजापूर के सुल्तान ने 1659 ई में अफजल खाँ को भेजा। लेकिन शिवाजी ने अफजल खाँ की हत्या कर दी इससे शिवाजी का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा काफी बढ़ा। 1660 ई. शिवाजी के समकालीन मुगल बदशाह औरंगजेब ने शिवाजी की बढ़ रही शक्तियों के कुचलने हेतू शाइस्ता खाँ को भेजा । शाइस्ता खाँ शिवाजी को पराजित नहीं कर सका । शाइस्ता खाँ येन-केन-प्राकारेण शिवाजी से अपना जान बचाकर भागा तत्पश्चात् औरंगजेब ने शिवाजी को घेरने हेतु जयसिंह को भेजा ।

जयसिंह ने शिवाजी के राज्य को चारों ओर घेर लिया। तत्पश्चात् शिवाजी और जयसिंह के बीच 1665 ई. में पुरंदर की संधि हुई । इस संधि के तहत् शिवजी अपने 35 किलों में से 23 किला मुगलों को सौंप दिया। साथ ही साथ इस संधि के तहत् शिवाजी मुगल राजदरबार में उपस्थित होने के शर्त के तहत् मई 1666 ई. में शिवाजी मुगलों के आगरा दरवार में उपस्थित हुए। लेकिन जब शिवाजी को मुगल राजदरबार में उचित सम्मान नहीं मिला तत्पश्चात् वे औरंगजेब के खिलाफ विद्रोह कर दिया । शिवाजी के विद्रोह के पश्चात् उन्हें कैद कर आगरा के जयपुर भवन में रखा गया। लेकिन शिवाजी तुरंत षड्यंत्र के तहत् अगस्त 1666 ई. में जयपुर के भवन से भागने में सफल हुआ ।

शिवाजी ने मुगलों के मुख्य व्यापारिक केंद्र सुरत को दो बार 1664 तथा 1670 में लुटा । शिवाजी से प्रभावित होकर औरंगजेब शिवाजी के शासनकाल के दौरान उन्हें "राजा" की उपाधि प्रदान की। शिवाजी के शासनकाल के दौरान उन्हें सहयोग देने हेतू 8 मंत्रियों का एक परिषद था जसे अष्टप्रधान कहा जाता था। जो निम्न है-

  1. पेशवा- प्रधानमंत्री को पेशवा कहा जाता था । यह सबसे महत्वपूर्ण पद था ।
  2. सर-ए-नौबतः - सेनापति को कहा जाता था ।
  3. अमात्यः- राजस्व मंत्री या मंत्री को कहा जाता था ।
  4. सुमन्तः - विदेश मंत्री को कहा जाता था ।
  5. वाकयानवीस:- गुप्तचर को कहा जाता था ।
  6. चिटनिस :- पत्र को आदान-प्रदान करने वाला ।
  7. पंडितराव :- धार्मिक एवं दान विभाग प्रमुख ।
  8. न्यायधिशः - न्यायिक कार्य करने वाला ।
★ शिवाजी ने जून 1674 ई. में काशी के प्रसिद्ध विद्वान श्री गंगा भट्ट के द्वारा अपना राज्याभिषेक करवाया तथा छत्रपति की उपाधि धारण किया। शिवाजी अपने शासनकाल के दौरान अपने साम्राज्य के क्षेत्रों को दो वर्गो में बाँटा-
(1) स्वराज्य:-
वैसा क्षेत्र जहाँ प्रत्यक्ष तौर पर शिवाजी या मराठों का शासन था उसे स्वराज्य कहा जाता था। इन क्षेत्रों से किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लिया जाता था ।
(2) मुघतई:-
वैसा क्षेत्र जो मुगलों या बीजापुर के सुल्तान के अधीन था लेकिन शिवाजी उस पर अपना अधिकार बताता था। इन क्षेत्रों से ही चौथ एवं सरदेश मुखी नामक कर लिया जाता था ।
करः-
शिवाजी अपने पड़ोसी क्षेत्रों के शासक को कहा करते थें कि आप अपने उत्पादन का एक चौथाई हमें राजस्व के रूप में दे दीजिए तत्पश्चात् हम आपके राज्य पर आक्रमण नहीं करेगें। इसे ही चौथ कहा जाता था ।
सरदेशमुखी:-
जिन क्षेत्रों पर मुगलों या बीजापुर के सुल्तान का शासन था उन क्षेत्रों से जो शिवाजी कर की वसूली किया करते थें उसे ही सरदेशमुखी कहा जाता था ।
  • शासन-प्रशासन करते हुए अंततः 1680 ई. में शिवाजी का निधन हुआ उनके उत्तराधिकारी के रूप में उनके पुत्र शम्भा जी बना।

  • शिवाजी ने अपना पहला राजनीतिक अभियान 1643 ई. में सिंहगढ़ के किला का किया। वही शिवाजी के अंतिम राजनीतिक अभियान 1676-78 के दौरान कर्नाटक का अभियान रहा है । इस अभियान के अंतर्गत शिवाजी ने 1678 ई. में जिंजी के किला का अभियान किया । यहाँ का किलादार अब्दुल्ला हब्शी था । इस अभियान के पश्चात् शिवाजी बीमार रहने लगें और अंततः 1680 ई. में "ज्वर (बुखार)" से उनका निधन हो गया। शिवाजी की सात पत्नी थी उनमें से पुतलीबाई शिवाजी के निधन के पश्चात् सती हो गयीं

शिवाजी के उत्तराधिकारी

  • शिवाजी के उत्तराधिकरी के रूप में उसके पुत्र शम्भाजी का विवरण देखने को मिलता है। उन्होनें उज्जैन के प्रसिद्ध विद्वान कवि कलश को अपना सलाहकार बनाया । इनका मुगलों के साथ हमेशा संघर्ष होते रहा था । अंततः 1689 ई. में मुगल सेनापति मर्खरम खाँ ने शम्भाजी और कवि कलश की हत्या कर दी । 
    शम्भाजी के उत्तराधिकारी के रूप में उसके बड़े भाई राजाराम का विवरण देखने को मिलता है। इन्होनें अपनी द्वितीय राजधानी सतारा को बनाया । मुगलों से संघर्ष करते हुए 1700 ई. में मारे गए। इनका उत्तराधिकारी इनका अल्प वयस्क पुत्र शिवाजी द्वितीय बना। शिवाजी द्वितीय की माता ताराबाई थी जो कि मराठा साम्राज्य की वास्तविक संरक्षिका शिवाजी द्वितीय के शासनकाल के दौरान बनी रही थी ।
    1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात् मुगल बादशाह बहादुरशाह प्रथम वनें इन्होनें शम्भाजी के पुत्र साहुजी को मुगल कैद से छोड़ दिया । तत्पश्चात् साहुजी महाराष्ट्र लौटे। साहुजी ने ताराबाई से अपने अधिकार की माँग की। इसी संदर्भ में 1707 ई. ताराबाई और साहुजी के बीच खेड़ा का युद्ध हुआ । इस युद्ध में बालाजी विश्वनाथ के साथ देने के कारण साहुजी की जीत हुई तत्पश्चात् साहुजी 1708 ई. में सतारा में अपना राज्याभिषेक करवाया और छत्रपति की उपाधि धारण की ।
    साहुजी ने अपना पेशवा बालाजी विश्वनाथ को बनाया। पेशवा का पद वंशानुगत था। पेशवा लोग पुणे में रहा करते थें । बालाजी विश्वनाथ को मराठा साम्राज्य का द्वितीय संस्थापक माना जाता है।

पेशवा काल (1713-1720)

  • बालाजी विश्वनाथ को प्रथम पेशवा माना जाता है । इनका शासनकाल 1713-1720 है। इनके निधन के पश्चात् अगले पेशवा बाजीराव प्रथम बनें हैं। इनका शासनकाल 1720-40 है।

बालाजी विश्वनाथ (1713 - 1720)

बाजीराव प्रथम (1720-40)

  • ये अपने शासनकाल के दौरान कुल 29 युद्ध लड़े। इन्हें रिचर्ड टेम्पल नामक विद्वान ने लड़ाकू पेश्वा का उपाधि प्रदान किया। मस्तानी नामक मुस्लिम महिला के साथ संबंध होने के कारण यह काफी अधिक चर्चा में रहा था । 1728 ई. में इनका संघर्ष हैदराबाद के निजाम के साथ हुआ था । इस संघर्ष को पालखेड़ा के युद्ध के नाम से जाना जाता है। इस युद्ध में बाजीराव प्रथम की जीत हुई । इस युद्ध की समाप्ति "मुंशी शिवगाँव की संधि" के तहत् हुआ है। ये दिल्ली के उपर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा था । इन्होनें 1737 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया उस समय मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला था । जो दिल्ली छोड़ने को तैयार हो गया । इन्होनें 1739 ई. में पुर्तगालियों से वसीन का क्षेत्र छीन लिया। इनका निधन 1740 ई. में हो गया ।

बालाजी बाजीराव (1740-61)

  • इन्हें भारतीय इतिहास में नाना साहब के नाम से जाना जाता है। इनके शासनकाल के दौरान 1749 ई. में मराठा छत्रपति साहुजी का निधन हो गया । इन्हीं के शासनकाल के दौरान 1750 ई. में संगोला की संधि हुई। यह संधि मराठा पेशवा तथा छत्रपति के बीच हुआ । इस संधि के तहत् छत्रपति की सारी शक्तियाँ मराठा पेशवा ने अपने में समेकित कर लिया। इनके शासनकाल में पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ ।

पानीपत का तृतीय युद्ध

  • यह युद्ध 1761 ई. में मराठों और अफगानों के बीच हुआ। इस युद्ध में मराठों का नेतृत्व सदाशिव राव भाऊ और विश्वास राव भाऊ ने किया था । ये दोनों युद्ध लड़ते हुए हुए मारे गए। इस युद्ध में अफगानों का नेतृत्व अहमदशाह अब्दाली ने किया। इस युद्ध में मराठों की हार हुई। इस युद्ध के हार को ना सह पाने के कारण बालाजी बाजीराव का निधन 1761 ई. में हो गया ।
    बालाजी बाजीराव का उत्तराधिकारी माधव राव ( 1761 - 72 ) बना। इन्होनें मराठों की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लौटाने का प्रयास किया । इन्होनें मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय को दिल्ली की गद्दी पर बैठाया । अचानक 1772 ई. में TV नामक बिमारी के कारण इनका निधन हो गया। माधवराव का उत्तराधिकारी उसका भाई नारायण राव बना । नारायण राव की हत्या उनके चाचा रघुनाथ राव ने कर दी और खुद को पेशवा घोषित किया। रघुनाथ राव के पश्चात् अगले पेशवा नारायण राव के पुत्र माधव नारायण राव द्वितीय बनें जो अल्प वयस्क था। इनके शासनकाल के दौरान बारह भाई सभा परिषद नामक संस्था शासन प्रशासन को देखा करती थी। 12 भाई सभा परिषद में दो महत्वपूर्ण सदस्य नाना फडनवीश और महादजी सिंधिया थें। नाना फडनवीश का वास्तविक नाम बालाजी जर्नादन भानू था । इन्हें ग्रांड टफ नामक विद्वान ने मराठों का मैक्यावेली कहकर पुकारा है। माधव नारायण राव द्वितीय के बाद के पश्चात् अगले पेशवा बाजीराव द्वितीय बनें हैं।

बाजीराव द्वितीय

  • यह अंतिम पेशवा था । बाजीराव द्वितीय अंग्रेजो की मदद से पेशवा बना था । सहायक संधि को स्वीकार करने वाला प्रथम पेशवा बाजीराव द्वितीय था। मराठों के पतन में सर्वाधिक योगदान बाजीराव द्वितीय का ही रहा है। इनके शासनकाल के दौरान द्वितीय और तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध हुआ है। वहीं प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध माधवनारायण राव द्वितीय के शासनकाल के दौरान हुआ था । तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध के दौरान अंग्रेजी कंपनी ने मराठा पेशवा पद को 1818 ई. में समाप्त कर दिया तथा बाजीराव द्वितीय को पेंशन देकर कानपुर के निकट विदुर भेज दिया । यहीं 1853 ई. में बाजीराव द्वितीय का निधन हो गया। इनका अपना कोई पुत्र नहीं था लेकिन इन्होनें एक पुत्र गोद लिया था उसका नाम घोंदू पंत था । इन्हें भारतीय इतिहास में नाना साहेब के नाम से जाना जाता है। इनके पिता बाजीराव द्वितीय के निधन के पश्चात् अंग्रेजी सरकार ने पेंसन देना बंद कर दिया जिसकी पैरवी इन्होनें अपने सलाहकार को इंग्लैंड भेजकर करवाया। इसके बावजूद अंग्रेजी सरकार नाना साहेब को पेंसन देने से इंकार कर दिया। जिस कारण नाना साहेब 1857 के विद्रोह में कानपूर से भाग लिए और जब इनकी हार होने लगीं तो ये नेपाल भाग गये । उसके पश्चात् इनका कोई खबर नहीं मिली ।

आंग्ल मराठा युद्ध

  • कुल मिलाकर भारतीय इतिहास में तीन आंग्ल-मराठा युद्ध हुए हैं।
(1) प्रथम - आंग्ल युद्धः-
यह युद्ध 1775–82 के दौरान हुए हैं। इस युद्ध के दौरान बंगाल के गर्वनर जनरल वारेन हेस्टिंग्स थें। इस युद्ध में मराठों की हार हुई लेकिन इसके बावजूद पूना के उपर मराठों का अधिपत्य बना रहा। इस युद्ध की समाप्ति 1782 ई. में हुए सालबाई के संधि के तहत् हुआ ।
(2) द्वितीय - आंग्ल मराठा युद्धः-
यह युद्ध 1803-05 के दौरान हुए हैं । अंग्रेजो ने इस युद्ध के माध्यम से मराठा शक्ति को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया। इस युद्ध के समय बंगाल के गर्वनर जनरल लॉर्ड वेलेजली थें ।
पिण्डारी:-
यह मराठों का सहयोगी था । जो महाराष्ट्र के जंगल में रहता था और एक विशेष प्रकार का शराब पिण्ड का सेवन करता था। इसे मेल्कम ग्रे नामक विद्वान ने मराठों का कुत्ता कहकर पुकारा है। कलांतर में पिण्डारियों का दमन बंगाल के गर्वनर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स के द्वारा किया गया ।
(3) तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध:-
यह युद्ध 1817-1819 के दौरान हुए हैं। इस युद्ध के समय बंगाल के गर्वनर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स थें । इस युद्ध में मराठा पेशवा बाजीराव द्वितीय को जगह-जगह हार का सामना करना पड़ रहा था । बाजीराव द्वितीय कोरे गाँव तथा अष्टी के युद्ध पराजित होने के पश्चात् अंग्रेज अधिकारी मेल्कम के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। तत्पश्चात् अंग्रेजों ने 1818 ई. में पेशवा के पद को समाप्त कर दिया गया ! इस युद्ध के पश्चात् माराठा साम्राज्य के ऊपर अंग्रेजों के शासन की स्थापना हुई ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

1. 'पुरन्दर की सन्धि' द्वारा मुगलों को प्रदान किए गए दुर्गों में से कौन-सा दुर्ग शिवाजी के द्वारा पुनर्विजित नहीं किया जा सका था ?
(a) पुरन्दर
(b) माहुली
(c) लोहागढ़
(d) शिवनेर
2. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
(a) मुगलों से
(b) आदिलशाह से
(c) निजामशाही से
(d) पुर्तगालियों से
3. पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया ?
(a) 14 जनवरी, 1760
(b) 5 जनवरी, 1767
(c) 14 जनवरी, 1767
(d) 5 नवम्बर, 1556 
4. किस मराठा राज्य ने सबसे अन्त में अंग्रेजों की सहायक सन्धि स्वीकार की थी?
(a) गायकवाड़
(b) सिन्धिया
(c) होल्कर
(d) भोसले
5. औरंगजेब द्वारा 1660 ई. में किसको शिवाजी की बढ़ती हुई शक्ति का दमन करने के लिए नियुक्त किया गया था?
(a) खफी खाँ 
(b) शाइस्ता खाँ
(c) दिलेर खाँ
(d) मुबारिज खाँ
6. मराठा घुड़सवार सेना की पच्चीस घुड़सवारों वाली सबसे छोटी इकाई थी
(a) नायक
(b) हवलदार
(c) सरनौबत
(d) जुमलादार
7. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उत्तराधिकार के लिए इनमें से किनके बीच लड़ाई हुई?
(a) शम्भाजी और शिवाजी की विधवा
(b) शम्भाजी और बाजीराव
(c) राजाराम और शम्भाजी 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8.  किस पेशवा के काल में मराठा शक्ति अपनी चरम सीमा पर पहुँची ?
(a) बाजीराव प्रथम
(b) माधवराव प्रथम
(c) नारायण राव
(d) बालाजी द्वितीय ( नाना साहब )
9. पेशवाओं के अन्तर्गत मराठा नौसेना की जिम्मेदारी एक असाधारण योग्यता वाले नायक के हाथ में सौंपी गई, जिसका नाम था
(a) कान्होजी आंग्रे
(b) रावजी अप्पाजी
(c) रामचन्द्र गणेश
(d) फतेहसिंह भोंसले
10. निम्नलिखित में से किन स्थानों पर धार्मिक भवनों के निर्माण में अहिल्याबाई ने बहुत धन खर्च किया?
1. रामेश्वरम
2. जगन्नाथपुरी
3. द्वारका
4. केदारनाथ
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर निर्दिष्ट कीजिए
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 3 और 4
11. किसने कहा था “ हमें इस जर्जर वृक्ष के तने आक्रमण करना चाहिए, शाखाएँ तो स्वयं ही गिर जाएँगी”?
(a) शिवाजी ने मुगल साम्राज्य के लिए
(b) बाजीराव प्रथम ने मुगल साम्राज्य के लिए
(c) औरंगजेब ने दक्षिण राज्यों के लिए
(d) क्लाइव ने बंगाल के नवाब के लिए
12. निम्न में से मराठों से सम्बन्धित कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) मराठा आन्दोलन ने शाहजी द्वारा उड़ीसा में एक वास्तविक स्वतन्त्र राज्य की स्थापना का आरम्भ किया
(b) पेशवा के पद पर बाजीराव 1720 ई. में आरूढ़ हुआ
(c) मराटों द्वारा राजस्थान, दोआब के कुछ भाग एवं पंजाब पर आधिपत्य का प्रयत्न 1741 ई. में किया गया
(d) मराठा आन्दोलन मराठा सरदारों के नेतृत्व में होने वाला एक आन्दोलन था
13. कथन (A) : आजमशाह ने महाराष्ट्र में अपनी अनुपस्थिति के दौरान शाहू से नर्मदा क्षेत्र का नियन्त्रण सम्भालने की प्रार्थना की।
कारण (R) : यह अनुभव किया गया था कि उस क्षेत्र में शाहू की उपस्थिति ताराबाई को कमजोर करेगी तथा आजम की अनुपस्थिति के दौरान मुगल अधिकार क्षेत्रों की सुरक्षा करेगी।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं, तथा R. A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही हैं 
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बाजीराव प्रथम ने दिल्ली के सम्राट की ओर से सैयद बन्धुओं से स्वराज का फरमान प्राप्त किया।
2. बालाजी विश्वनाथ ने वसीन पर अधिकार कर के प्रयोजन से पुर्तगालियों के विरुद्ध सैन्य अभियान किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
15. निम्नलिखित में से किस स्थान के शासक ने अफजल खाँ के अधीन 1659 ई. में शिवाजी के विरुद्ध एक विशाल सेना भेजी थी?
(a) बीदर
(b) बीजापुर
(c) गोलकुण्डा
(d) खानदेश
16. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? 
(a) गुमाश्ता - सरदेशमुखी वसूल करने वाला अधिकारी
(b) सहोत्रा - चौथ की आय का 6% पन्त - सचिव के लिए
(c) पतदाम-विधवा पुनर्विवाह पर लगाया गया कर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. राजाराम की पत्नी एवं शिवाजी द्वितीय की माता नाम क्या था ?
(a) जीजाबाई
(b) अहिल्याबाई 
(c) अवन्तिबाई
(d) ताराबाई
18. शिवाजी के अष्टप्रधानों में से दो को छोड़कर बाकी सभी को युद्ध में हिस्सा लेना होता था। इनमें से कौन अपवाद थे?
1. पेशवा
2. अमात्य
3. पण्डित राव
4. न्यायाधीश
5. सचित्र
कूट :
(a) 1 और 5 
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 3 और 4
19. मराठा प्रशासन में 'पागा' क्या था ?
(a) स्वतन्त्र सैनिक 
(b) राज्य आश्रित सैनिक
(c) पेशेवर सैनिक 
(d) दूसरे देश के सैनिक
20. पुर्तगालियों से सालसेट और बसीन मराठों ने चिमनाजी के नेतृत्व में कब जीत लिए ?
(a) 1695 ई. 
(b) 1713 ई.
(c) 1720 ई.
(d) 1739 ई.
21. निम्न में से कौन अंग्रेज शिवाजी के राज्याभिषेक में उपस्थित हुआ और उसने ईस्ट इण्डिया कम्पनी की ओर से उपहार भेंट किए थे?
(a) रोल्ट
(b) हेनरी ऑक्सिडेन
(c) विलियम फिंच
(d) विलियम लैंगहार्न
22. मराठों द्वारा अंग्रेजों के साथ 1782 ई. की सालबाई की सिन्धि किसके आग्रह पर की गई थी ? 
(a) पेशवा
(b) गायकवाड़
(c) सिन्धिया
(d) होल्कर
23. वह कौन- - सा मराठा सरदार था जिसे अलीवर्दी खाँ ने उड़ीसा के एक भाग का राजस्व प्रदान किया था ? 
(a) रघुजी भोंसले
(b) त्र्यम्बकराव घबाड़े
(c) रानोजी सिन्धिया
(d) मल्हारराव होल्कर
24. शिवाजी की राजधानी कहाँ थीं?
(a) रायगढ़
(b) सिधुदुर्ग
(c) पूना
(d) कोल्हापुर
25. निम्न में कौन-सा कथन सही सुमेल नहीं है? 
(a) अमात्य / मजूमदार - राजस्व विभाग की देखरेख
(b) गुरुनवीस/चिनिस - पत्र व्यवहार
(c) दबीर / सुमन्त - विदेशी विभाग
(d) सर नौबत - धार्मिक मामले
26. शिवाजी की प्रशासन व्यवस्था में वाकियानवीस का क्या कार्य था ?
(a) राज कर्मचारियों को मिलने वाले भुगतानों लोक लेखाओं की जाँच और प्रतिहस्ताक्षर
(b) राजा की दैनिक गतिविधियों की दैनिकी रखना दरबार की घटनाओं
(c) राजा के पत्राचार की देखभाल करना
(d) धार्मिक उत्सव आयोजित करना तथा लोक नैतिकता का नियन्त्रक होना
27. मराठा तोपखाने का प्रमुख व्यवस्थापक था 
(a) इब्राहिम खाँ गार्दी 
(b) मीर हबीब
(c) खाण्डे राव दभदे
(d) कन्होजी
28. शिवाजी ने 'चौथ और 'सरदेशमुखी' वसूल करने का  निर्णय क्यों लिया? 
(a) आय का साधन बढ़ाने हेतु
(b) अपना भू-भाग बढ़ाने के लिए
(c) राजनीतिक प्रभाव के सुदृढ़ीकरण हेतु
(d) मुस्लिम शासकों के विरोध के कारण
29. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है ? 
(a) शिवाजी की मन्त्रिपरिषद् - अष्टप्रधान
(b) चौथ - राजस्व का 1/4 भाग 
(c) हिन्दू - पद पादशाही उपाधि - बाजीराव
(d) सालबाई सन्धि- 1780 ई. 
30. सामाजिक सुधार, राष्ट्रीय पुनर्जीवन तथा मराठा शक्ति के उदय के लिए किस मराठा सन्त का सर्वाधिक महत्व है? 
(a) एकनाथ
(b) तुकाराम 
(c) समर्थ रामदास
(d) वामन पण्डित 
31. निम्न में से किसे मराठा साम्राज्य का द्वितीय संस्थापक माना गया?
(a) वालाजी बाजीराव 
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव प्रथम
(d) नारायण राव
32. नाना साहेब के नाम से कौन पेशवा प्रसिद्ध रहा? 
(a) बालाजी बाजीराव 
(b) बाजीराव प्रथम
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) माधवराव प्रथम
33. वह मराठा सरदार कौन था जिसने लाहौर पर अधिकार कर लिया और थोड़े समय के लिए पंजाब को मराठा आधिपत्य में ले लिया?
(a) रघुनाथ राव
(b) माधव राव
(c) सदाशिव राव भाऊ
(d) विश्वास राव
34. मराठों के अधीन 'सरंजाम' क्या था ?
(a) व्यापारी से लिया जाने वाला कर
(b) राजस्व व्यवस्था जिसमें भूराजस्व का निर्धारण जमीन की नाप के आधार पर किया जाता था
(c) मराठा प्रधानों द्वारा शासक को दी जाने वाली भेंट
(d) जमीन की इकाई जिसका राजस्व सैनिक अधिकारियों को उनके वेतन के बदले दिया जाता था
35. निम्न में से किसके मध्य 1731 ई. में वारना सन्धि हुई थी ? 
(a) सतारा के शाहू छत्रपति तथा हैदराबाद के निजाम
(b) कोल्हापुर के शम्भाजी तथा सतारा के शाहू छत्रपति
(c) कोल्हापुर के शम्भाजी तथा ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(d) बाजीराव प्रथम तथा मोपाल के नवाब
36. मराठी इतिवृत्त कहलाते थे 
(a) चात 
(b) बखार
(c) बुरंजि
(d) बाही
37. मराठों की वह महिला सरदार कौन थी जिसने राजाराम की मृत्यु के बाद ( 1700 ई. के बाद) भी मुगल साम्राज्य के विरुद्ध स्वतन्त्रता संघर्ष जारी रखा 
(a) अहिल्याबाई 
(b) मुक्ताबाई
(c) ताराबाई
(d) जीजाबाई 
38. शिवाजी और बाजीराव प्रथम के बीच एक उभयनिष्ठ विशेषता थी, जिसने युद्धों में उनकी सफलता सुनिश्चित की थी
(a) हिन्दू पद पादशाही
(b) हिन्दू राजाओं का समर्थन
(c) छापामार युद्ध पद्धति 
(d) संगठित और प्रशिक्षित सेना
39. किस कारण से पेशवाकालीन मराठा प्रशासन दुर्बल हुआ ?
(a) जागीर प्रथा का पुनरुत्थान
(b) चौथा तथा सरदेशमुखी वसूल नहीं
(c) निजाम के साथ शत्रुता
(d) पुर्तगालियों के साथ दीर्घकालीन युद्ध
40. रायगढ़ के स्थान पर 'जिन्जी' को मराठा कार्यकलापों का केंद्र किसने बनाया? 
(a) ताराबाई
(b) राजाराम
(c) शम्भाजी
(d) शाहू
41. उत्तर भारत का वह कौन-‍सा भौगोलिक क्षेत्र है जहाँ मराठों को सर्वप्रथम पैर जमाने का अवसर मिला? 
(a) बुन्देलखण्ड 
(b) मालवा
(c) बघेलखण्ड
(d) बूँदी-कोटा
42. शिवाजी का अन्तिम सैन्य अभियान था 
(a) कर्नाटक अभियान
(b) सलेहर का अभियान
(c) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
(d) कोंडाना का अभियान
43. मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी 
(a) पागा / बरगीर एवं सिलहदार
(b) सिलहदार एवं पागा / बरगीर
(c) पागा एवं बरगीर
(d) बरगीर एवं पागा
44. किसने 'प्रतिनिधि' पद का सृजन किया जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था ? 
(a) शम्भाजी 
(b) राजाराम
(c) ताराबाई
(d) शाहू
45. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(a ) देवगिरि के यादवों के अधीन
(b) बीजापुर एवं गोलकुण्डा के अधीन
(c) बहमनी सुल्तानों के अधीन
(d) मुगल शासकों के अधीन
46. मराठा मण्डल या परिसंघ ( मराठा सेनानायकों के बीच मराठा साम्राज्य का विभाजन) की नींव किसने डाली? 
(a) शाहू 
(b) बालाजी बाजीराव
(c) बाजीराव प्रथम
(d) राजाराम
47. पेशवा के उत्थानोपरान्त मराठा शासनतन्त्र पेशवा के सचिवालय 'हुजूर दफ्तर' से संचालित होता था, वह स्थान कहाँ था?
(a) सतारा
(b) कोल्हापुर
(c) पुणे
(d) पुरन्दर
48. किसने दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गए अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान-ए-आम की छत से चाँदी निकलवा ली?
(a) सदाशिव राव भाऊ
(b) रघुनाथ राव
(c) मल्हारराव
(d) इनमें से कोई नहीं
49. मराठा साम्राज्य का अन्तिम पेशवा था?
(a) माधवराव
(b) नारायण राव
(c) माधवराव नारायण
(d) बाजीराव II
50. 1770 ई. में दिल्ली की गद्दी पर शाह आलम II को पुनर्स्थापित करने वाला मराठा सरदार था
(a) महादजी सिन्धिया
(b) नाना फड़नवीस
(c) मल्हारराव होल्कर
(d) रघुनाथ राव
51. किस मराठा पेशवा को 'मैकियावेली' कहा जाता था ?
(a) नाना फड़नवीस
(b) बाजीराव - I
(c) बालाजी बाजीराव
(d) बालाजी विश्वासराव
52. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) माधवराव सिन्धिया
(b) बाजीराव सिन्धिया
(c) महादजी सिन्धिया
(d) जीवाजीराव सिन्धिया
53. 'ऊपरी' निम्नलिखित में से किस एक को निर्दिष्ट करता है?
(a) मराठी कविता की एक विधा जिसका मराठा काल में प्रादुर्भाव हुआ था।
(b) मराठा शासन के अधीन धारित भूघृति (टेनेनी टेन्योर ) की एक श्रेणी
(c) मराठा शासन में न्यायालय का एक पदधारी
(d) मराठा शासन के अधीन उत्पीड़क भूस्वामियों के विरुद्ध विद्रोह करने वाले कृषकों का समूह
54. शिवाजी की निम्नलिखित पलियों में कौन सती हुई? 
(a) पुतलीबाई 
(b) सकवारबाई
(c) सोयराबाई
(d) इनमें से कोई नहीं
55. निम्न में से शिवाजी के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) फारसी इतिहासकार खफी खाँ ने शिवाजी की धार्मिक नीति की प्रशंसा की है
(b) 'हिन्दवी स्वराज्य' की प्राप्ति के उद्देश्य से शिवाजी आगरे में सम्राट औरंगजेब से मिले
(c) शिवाजी ने अपने पीछे एक स्थायी साम्राज्य छोड़ा
(d) शिवाजी ने व्यापार एवं वाणिज्य की उपेक्षा की
56. निम्न में से किस पेशवा के बारे में कहा जाता है कि उसकी मृत्यु के साथ ही मराठा साम्राज्य का पतन प्रारम्भ हो गया?
(a) माधवराव प्रथम 
(b) नारायण रात्र
(c) माधवनारायण रात्र
(d) बालाजी बाजीराव
57. बसीन को सन्धि ( 1802 ई.) के विषय में इतिहासकारों ने कहा है कि अंग्रेजों ने यह सन्धि 'शून्य' के साथ की। यह शून्य कौन था ?
(a) बाजीराव द्वितीय
(b) रघुनाथ रात्र
(c) नाना फड़नवीस
(d) दौलतराव सिन्धिया
58. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ और कब हुआ था?
(a) कोंकण में, 1653 में 
(b) मुम्बई में, 1665 में
(c) पूना में 1660 में
(d) रायगढ़ में, 1674 में
59. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) पुरन्दर
(b) पूना
(c) रायगढ़
(d) शिवनेर
60. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) सूरजमल-जाट
(b) मल्हार राव - होल्कर
(c) बालाजी बाजीराव - छत्रपति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
61. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) मराठा साम्राज्य के ग्राम का निम्न अधिकारी कुलकर्णी होता था
(b) मराठों का नौसैनिक अड्डा 'कोलाबा' में था
(c) शिवाजी का जन्म 1627 ई. में शिवनेर में हुआ था
(d) पुरन्दर की सन्धि शिवाजी के साथ 1664 में हुई
62. शिवाजी मुगलों को कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा 
(c) दिल्ली
(d) कानपुर
63. अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई का तात्कालिक कारण क्या था ?
(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वाइसराय तैमूरशाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था ।
(b) उसे जालन्धर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल अदीना वेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित किया था।
(c) ऋह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद सियालकोट तथा पसरूर ) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में क्लिय करना चाहता था।
64. 'मोडी लिपि का प्रयोग किसके अभिलेखों में किया जाता था ?
(a) वाडवारों के
(b) जमोरिनों के
(c) होय्सलों के
(d) मराठों के
65. शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था ? 
(a) पुरन्दर 
(b) रामगढ़
(c) सलहेर
(d) शिवनेर
66. निम्न में से किस सन्धि द्वारा पेशवा मराठा राज्य का वास्तविक मुखिया बन गया ? 
(a) बसीन की सन्धि
(b) संगोला की सन्धि
(c) सुरजी-अर्जुनगाँव की सन्धि
(d) सालवाई की सन्धि 
67. रघुनाथ राव ने 1757 में दिल्ली पर आक्रमण कर किसे मीर बक्शी नियुक्त किया? 
(a) नजीबुद्दौला
(b) अहमदशाह बंगश
(c) गाजीउद्दीन
(d) शुजाउद्दौला
68. निम्न में से किस व्यक्ति ने हैंदव धर्मोद्धारक एवं गौब्राह्मण प्रतिपालक की उपाधि धारण की?
(a) शिवाजी 
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बालाजी बाजीराव
(d) इनमें से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here