NCERT One Liner | पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology) | जलवायु परिवर्तन (Climate Change)
जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारण क्या हैं?
⇒ ग्रीन हाउस गैसें, ओजोन परत का क्षरण तथा प्रदूषण
ग्रीन हाउस गैसों ( GHG) की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी?
⇒ जोसेफ फोरियर ने
किसी गैस का वैश्विक तापन विभव (Global Warming Potential: GWP) किन बातों पर निर्भर करता है?
⇒ उस गैस के अणुओं की दक्षता एवं उस गैस के वायुमण्डलीय जीवनकाल पर
प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली वह ग्रीन हाउस गैस कौन सी है, जो सर्वाधिक ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है ?
⇒ जलवाष्प (Water Vapour)
क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष से प्रभावी हुआ ?
⇒ वर्ष 2005 से
वह सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा?
⇒ आर्कटिक एवं ग्रीनलैण्ड हिमचादर
वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से वायुमंडल का तापमान क्यों बढ़ता है?
⇒ क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड सौर विकिरण के अवरक्त अंश को अवशोषित करती है।
मेथेन गैस के उत्सर्जन के प्रमुख प्राकृतिक स्रोत कौन से हैं?
⇒ आर्द्रभूमि, समुद्र, हाइड्रेट्स (Hydrates)
ग्रीन हाउस गैस प्रोटोकॉल का विकास किसके द्वारा किया गया?
⇒ वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (WRI) तथा वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल ऑन सस्टेनेबल डेवलमेंट (WBCSD) के द्वारा ।
विश्व के तापमानों पर आँकड़े प्राप्त करने के लिए वैश्विक वायुमंडल निगरानी स्टेशन कहाँ स्थापित किए गये हैं?
⇒ अल्जीरिया, ब्राजील तथा केन्या में
जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक किससे प्राप्त किया जाता है ?
⇒ आइस कोर (Ice Core) से
वैश्विक जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में कौन सी पद्धतियाँ मृदा में कार्बन प्रच्छादन / संग्रहण में सहायक हैं?
⇒ समोच्च बाँध ( Contour Bund), अनुपद शस्यन एवं शून्य जुताई
किस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हरित जलवायु कोष (Green Climate Fund : GCF) के गठन का प्रावधान किया गया था?
⇒ कानकुन सम्मेलन में (मैक्सिको, वर्ष 2010 )
हरित जलवायु कोष (Green Climate Fund) के गठन का क्या उद्देश्य था?
⇒ विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का सामना करने हेतु अनुकूलन और न्यूनीकरण पद्धतियों में सहायता देना।
प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
⇒ जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड ( वर्ष 1979 में )
कौन सी घटनाएँ वैश्विक तापन (Global Warming) के प्रभाव को दर्शाती हैं?
⇒ हिमानी का पिघलना, सागरीय तल में उत्थान, मौसमी दशाओं में परिवर्तन, वैश्विक तापमान में वृद्धि आदि ।
वैश्विक तापन के कारण एल्पाइन ग्लेशियर के पिघलने से किन दो देशों को अपनी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ फिर से निर्धारित करनी पड़ेंगी?
⇒ इटली तथा स्विट्जरलैण्ड
भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल की द्वितीय प्रतिबद्धता अवधि पर अपनी सहमति कब प्रदान की ?
⇒ 8 अगस्त, 2017 को
आईपीसीसी (Intergovernmental Panel on Climate Change) की पहली रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई थी ?
⇒ वर्ष 1990 में
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..