NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | भारत में क्रांतिकारी आंदोलन

भारत में क्रांतिकारी आंदोलन

NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | भारत में क्रांतिकारी आंदोलन

NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | भारत में क्रांतिकारी आंदोलन

मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?
वर्ष 1908 में
अनुशीलन समिति का संस्थापक कौन था?
पी. मित्रा (प्रथमनाथ मिश्रा)
निष्क्रिय विरोध के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ? 
अरविंद घोष
गोरखपुर जेल में किस क्रांतिकारी को फाँसी दी गयी थी?
रामप्रसाद बिस्मिल
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 
वर्ष 1924 में
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) की स्थापना कहाँ की गई थी। 
कानपुर में
ब्रिटिश सरकार ने काकोरी कांड में किसको फांसी पर चढ़ा दिया? 
राम प्रसाद बिस्मिल
काकोरी षड्यंत्र कांड किस वर्ष हुआ था ? 
वर्ष 1925 में
मित्र मेला संघ की स्थापना किसने की थी ?
विनायक दामोदर सावरकर ने
लखनऊ समझौता (वर्ष 1916) का विरोध किसने किया था? 
मदन मोहन मालवीय ने
वह महिला क्रांतिकारी जिसने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर पर गोली चलाई थी?
बीना दास
चटगाँव शस्त्रागार पर धावा (Chattagaon Armoury Raid) किसने आयोजित किया था ?
सूर्यसेन
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सबसे कम आयु में शहीद होने वाले क्रांतिकारी कौन थे?
खुदीराम बो
इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था ?
भगत सिंह
क्रांतिकारियों के एक गुप्त संगठन अभिनव भारत का गठन किसने किया था ?
वी. डी. सावरकर ने
अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किसने किया था?
चितरंजन दास
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था?
जतींद्रनाथ मुखर्जी ने
जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?
लाहौर षड्यंत्र
जेल में भूख हड़ताल के कारण सबसे पहले किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु हुई थी?
जतिन दास
अभिनव भारत समाज के किस सदस्य ने नासिक के जिला मजिस्ट्रेट जैक्सन की हत्या की?
लक्ष्मण अनंत कन्हरे
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here