NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Reflection and Refraction प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन

Reflection and Refraction प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Reflection and Refraction प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन

NCERT EXAMPLAR SOLUTION | CLASS 10TH | SCIENCE (विज्ञान) | Reflection and Refraction प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन

1. निम्नलिखित में से कौन किसी बिंदु स्रोत से उस पर आपतित प्रकाश का समांतर प्रकाश पुंज बना सकता है ?
(a) अवतल दर्पण और उत्तल लेंस दोनों ही
(b) उत्तल दर्पण और अवतल लेंस दोनों ही 
(c) एक दूसरे से 90° पर रखे दो समतल दर्पण
(d) अवतल दर्पण और अवतल लेंस दोनों ही
उत्तर - (a)
2. 10mm लंबी कोई सुई किसी अवतल दर्पण के सामने ऊर्ध्वाधर रखी है। इस सुई का 5mm लंबा प्रतिबिंब दर्पण के सामने 30 cm दूरी पर बनता है । दर्पण की फोकस दूरी है
(a) – 30cm
(b) – 20cm
(c) – 40cm
(d) – 60cm
उत्तर - (b)
3. निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण बिंब से बड़ा वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है ?
(a) जब बिंब दर्पण के वक्रता केंद्र पर हो
(b) जब बिंब दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच हो 
(c) जब बिंब दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो 
(d) जब बिंब दर्पण की वक्रता त्रिज्या से अधिक दूरी पर हो 
उत्तर - (c)
4. चित्र में किसी प्रकाश किरण को माध्यम A से माध्यम B में गमन करते दर्शाया गया है । माध्यम A के सापेक्ष माध्यम B का अपवर्तनांक है-

(a) √3/√2 
(b) √2/√3
(c) 1/√2
(d) √2
उत्तर - (a)
5. कोई प्रकाश किरण चित्र में दर्शाए अनुसार माध्यम A से माध्यम B में प्रवेश करती है। माध्यम A के सापेक्ष माध्यम B का अपवर्तनांक होगा-

(a) एक से अधिक 
(b) एक से कम
(c) एक
(d) शून्य 
उत्तर - (a)
6. चित्र में दर्शाए गए प्रकाश पुंज किसी बॉक्स के छिद्रों A तथा B से आपतित होकर क्रमश: छिद्रों C तथा D से बाहर निकलते हैं । बॉक्स के भीतर निम्नलिखित में से क्या हो सकता है ?

(a) काँच का एक आयताकार स्लैब 
(b) एक उत्तल लेंस 
(c) एक अवतल लेंस 
(d) एक प्रिज्म 
उत्तर - (a)
7. चित्र में दर्शाए अनुसार कोई प्रकाश पुंज बॉक्स के फलक A के छिद्रों से आपतित होकर फलक B के छिद्रों से बाहर निकलता है । इस बॉक्स के भीतर निम्नलिखित में से क्या हो सकता है ?

(a) एक अवतल लेंस 
(b) काँच का एक आयताकार स्लैब 
(c) एक प्रिज्म
(d) एक उत्तल लेंस 
उत्तर - (d)
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) 0.25m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है
(b) 0.25m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता – 4 डाइऑप्टर होती है 
(c) 0.25m फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है 
(d) 0.25m फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है 
उत्तर - (a)
9. वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए लगे दर्पण द्वारा आवर्धन-
(a) एक से कम होता है
(b) एक से अधिक होता है
(c) एक होता है
(d) एक से कम अथवा अधिक हो सकता है। यह इसके सामने रखे बिंब की स्थिति पर निर्भर करता है
उत्तर - (a)
10. किसी अवतल दर्पण पर आपतित सूर्य की किरणें दर्पण के सामने 15cm दूरी पर अभिसरित होती है । इस दर्पण के सामने किसी बिंब को कहां रखें कि इसका समान साइज का प्रतिबिंब बने ? 
(a) दर्पण से 15cm दूरी पर
(b) दर्पण से 30 cm दूरी पर
(c) दर्पण से 15cm तथा 30 cm के बीच 
(d) दर्पण से 30 cm से अधिक दूरी पर
उत्तर - (b)
11. निम्नलिखित में से किसके द्वारा निश्चित रूप से किसी दूरस्थ ऊँचे भवन का पूरी लंबाई का प्रतिबिंब देखा जा सकता है ?
(a) केवल अवतल दर्पण 
(b) केवल उत्तल दर्पण
(c) केवल समतल दर्पण 
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर - (d)
12. टॉर्चों, सर्चलाइटों तथा वाहनों की हैडलाइटों में बल्ब कहाँ लगा होता है ?
(a) परावर्तक के ध्रुव एवं फोकस के बीच 
(b) परावर्तक के फोकस के अत्यधिक निकट
(c) परावर्तक के फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच 
(d) परावर्तक के वक्रता केंद्र पर 
उत्तर - (b)
13. परावर्तन के नियम लागू होते हैं-
(a) केवल समतल दर्पण पर
(b) केवल अवतल दर्पण पर
(c) केवल उत्तल दर्पण पर
(d) सभी दर्पणों पर चाहे उनकी आकृति कैसी भी क्यों न हो
उत्तर - (d)
14. वायु से काँच के आयताकार स्लैब पर आपतित किसी प्रकाश किरण का गमन पथ से चार विद्यार्थियों A, B, C, D ने चित्र में दर्शाए अनुसार आरेखित किया । इनमें से कौन-सा सही है ? 

(a) A 
(b) B
(c) C
(d) D
उत्तर - (b)
15. आपको जल, , तारपीन का तेल, बेंजीन तथा किरोसिन दिया गया है । इनमें से किस माध्यम में समान कोण पर तिरछी आपतित कोई प्रकाश किरण सबसे अधिक मुड़ेगी ?
(a) किरोसिन 
(b) जल
(c) तारपीन का तेल
(d) ग्लिसरीन 
उत्तर - (d)
16. किसी अवतल दर्पण पर चित्र में दर्शाए अनुसार आपतित प्रकाश किरण के लिए निम्न आरेखों में से कौन-सा सही है ?

(a) चित्र A
(b) चित्र B 
(c) चित्र C
(d) चित्र D
उत्तर - (d)
17. किसी उत्तल लेंस पर चित्र में दर्शाए अनुसार आपतित प्रकाश किरण के लिए निम्न आरेखों में से कौन-सा सही है ?

(a) चित्र A
(b) चित्र B 
(c) चित्र C
(d) चित्र D
उत्तर - (a)
18. कोई बच्चा किसी जादुई दर्पण के सामने खड़ा है । वह यह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, उसके शरीर का मध्य भाग साइज में समान तथा पैर छोटे दिखते हैं । मैजिक दर्पण में शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है ? 
(a) समतल, उत्तल, अवतल
(b) उत्तल, अवतल, समतल
(c) अवतल, समतल, उत्तल
(d) उत्तल, समतल, अवतल 
उत्तर - (c)
19. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अनंत पर स्थित किसी बिंब का प्रतिबिंब अत्यधिक छोटा बनेगा ?
(a) केवल अवतल दर्पण
(b) केवल उत्तल दर्पण
(c) केवल उत्तल लेंस 
(d) अवतल दर्पण, अवतल लेंस तथा उत्तल लेंस
उत्तर - (d)

ANSWERS

DISCUSSION

1. (a) अवतल दर्पण और उत्तल लेंस दोनों ही-
  • एक बिंदु पर केन्द्रीकरण अवतल दर्पण और उत्तल लेंस का होता है।
  • अवतल दर्पण में प्रतिबिम्ब काल्पनिक, सीधा तथा बड़ा बनता है।
  • अवतल दर्पण का प्रयोग परावर्तक दूरबीन में तथा स लाइट में होता है। इस दर्पण का प्रयोग कान का डॉक्टर, दाँत का डॉक्टर, आँख का डॉक्टर, नली का डॉक्टर करता है।
  • इसका प्रयोग ENT (Ear, Nose, Throat) में होता है।
  • उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है, इसलिए इसकी क्षमता भी धनात्मक होती है।
2. (b)

3. (c) जब बिम्ब दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो ।
4. (a) स्नेल के नियम से,

5. (a) एक से अधिक
  • μ का मान एक से अधिक होता है।
  • घर्षण गुणांक 0 से 1 के बीच होता है।
  • अपवर्तनांक मात्रकहीन तथा विमाहीन राशि है।
  • Medium A विरल एवं Medium B सघन माध्यम है।

6. (a) काँच का एक आयताकार स्लैब

7. (d) यदि उत्तल लेंस रहेगा तो Cross करेगा।

  • एक जगह केन्द्रित करने का काम उत्तल लेंस करता है।
  • अगर अवतल लेंस रहेगा तो क्रॉस नहीं करेगा।

  • अवतल लेंस एक जगह केन्द्रित नहीं करता।
  • अगर काँच रहेगा तो थोड़ा Deviate होकर सीधे निकल जाएगा |

8. (a) 0.25m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता 4 डाइऑप्टर होती है।

  • उत्तल लेंस का फोकस और Power दोनों +ve होता है।
  • अवतल लेंस का फोकस और Power-ve होता है।
  • लेंस की क्षमता का S.I मात्रक डाइऑप्टर होता है। 
9. (a) एक से कम होता है।

  • उत्तल दर्पण का प्रयोग गाड़ी के पश्च दृश्य दर्पण में करते है।
  • उत्तल दर्पण में वस्तु के किसी भी स्थान के लिए प्रतिबिम्ब काल्पनिक सीधा तथा छोटा बनता है।
  • छोटा प्रतिबिम्ब के लिए m का मान 1 से कम होगा। 
10. (b) दर्पण से 30 cm दूरी पर

11. (d) उत्तल दर्पण → लालटेन
  • अवतल दर्पण → टॉर्च
  • उत्तल दर्पण का प्रयोग रोड पर लगे परावर्तक लैप में।
  • अवतल दर्पण का उपयोग गाड़ी की हेडलाइट में सर्च लाईट में लेजर लाईट, परावर्तक, दूरबीन में होता है। 
12. (b) परावर्तक के फोकस के अत्यधिक निकट।
  • प्रकाश के परावर्तन से प्रकाश उसी माध्यम में वापस लौट जाता है।
  • प्रकाशीय गेज परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है।
  • प्रकाश के परावर्तन के फलस्वरूप तीव्रता और आयाम में कमी आती है।
  • प्रकाश के परावर्तन में तरंगदैर्ध्य, आवृत्ति नहीं बदलती।
13. (d) सभी वर्षणों पर चाहें उनकी आकृति कैसी भी क्यों न हो।
  • चौरी प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक है।
  • अच्छा परावर्तक होने के कारण दर्पणों पर चाँदी की कलई की जाती है। जैसे: सिल्वर नाइट्रेट (ARNO3)
  • दर्पण पर परावर्तन का नियम लागू होता है।
  • लैस पर अपवर्तन का नियम लागू होता है।
14. (b) विरल से सघन में जाएगा तो Divert हो जाएगा और अभिलंब की ओर आएगा।
  • जब प्रकाश सघन से विरल माध्यम में प्रवेश करेगा तो अभिलंब से दूर जाएगा।

  • इस चित्र में जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में गया तो वह अभिलंब की ओर झुका तथा फिर सघन से जब विरल माध्यम में गया तो वह अभिलंब से दूर की ओर चला गया।
15. (d) बेंजीन / ग्लिसरीन
  • माध्यम                        अपवर्तनांक (μ)
  • निर्वात                          0
  • हवा                             1.008
  • जल                             1.33
  • काँच                            1.5
  • हीरा                             2.48
  • अपवर्तनांक से किसी माध्यम का सघनता या विरलता का पता चलता है।
  • अपवर्तनांक समानुपाती होता है सघनता का [μ ∝ सघनता]
16. (d)

17. (a)

18. (c) अवतल, समतल, उत्तल

19. (d) अवतल दर्पण एवं उत्तल लेंस में अनंत पर रखने से छोटा प्रतिबिंब बनेगा।
  • उत्तल दर्पण / अवतल लेंस में कहीं भी रखने पर प्रतिबिंब छोटा बनेगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here